तमिलनाडु में वीके शशिकला सपना संजोए हुए थीं कि राज्य की मुखिया बनकर वहां का काम-काज संभालेंगी। इसके लिए उन्होंने पनीरसेल्वम की छुट्टी भी करा दी मगर आय से अधिक संपत्ति के मामले में वो ऐसा फंसी कि मुख्यमंत्री बनने का सपना तो टूट ही गया लेकिन शशिकला को मिल गया नया काम और नई पहचान।
शशिकला को मिला नया काम:
- वीके शशिकल को जेल में मिल गया है नया काम।
- उन्हें जेल में मोमबत्ती बनाने का काम मिला है।
- इस काम के बदले उन्हें एक दिन के 50 रुपये मिलेंगे।
मिली गई नयी पहचान:
- शशिकला ने 15 फरवरी को बेंगलूरु के परापन्ना जेल में आत्मसमर्पण कर दिया।
- जेल में कैदी नंबर 9234 के तौर शशिकला को नई पहचान मिल गई है।
- 61 वर्षीय शशिकला के साथ बैरक में अन्य कैदी भी हैं।
- लेकिन अभी यह तय नही है कि कैदी नंबर 9436 उनकी रिश्तेदार इलावरसी उनकी बैरक में हैं या नहीं।
कुछ ऐसे बिताई जेल में पहली रात:
- शशिकला ने जेल की पहली रात जमीन पर सोकर बिताई।
- उन्हें खाट देने के निर्णय के बारे में आज डॉक्टरों द्वारा फैसला लिया जाएगा।
- शशिकला ने आज ब्रेकफास्ट में इमली चावल के साथ चटनी खाई साथ ही कुछ देर मेडिटेशन भी किया।
- गौरतलब है कि शशिकला ने इससे पहले 2014 में जयललिता के साथ तीन सप्ताह जेल में गुजारे थे।
- जयललिता इस केस में मुख्य दोषी थीं, जयललिता का 5 दिसंबर को निधन हो गया था।
शशिकला ने जज से मांगी थी क्लास 1 बैरक:
- शशिकला ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं (डायबिटीज) जज से क्लास 1 बैरक मांगी थी।
- क्लास 1 बैरक जेल में निजी टेलीविजन, घर से बना खाना, हफ्ते में दो बार मांसाहारी भोजन की व्यवस्था रहती है।
- लेकिन कोर्ट ने उनके अनुरोध को ठुकरा दिया।
- इसके अलावा उन्होंने योगा करने के लिए जगह और 24 घंटे चिकत्सीय मदद की जरूरत बताई थी।
- परन्तु एक अधिकारी के अनुसार शशिकला को कोई भी खास सुविधा नहीं दी जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें