भले ही राजधानी एक्सप्रेस का नाम सुनते ही आप उसमें यात्रा करने का प्लान बना बैठें लेकिन सैकड़ों रुपये टिकट में खर्च करके अगर आप अच्छा खाना करने की सोच रहे हैं तो यह बेईमानी होगी।
पूरे कोच को परोसा घटिया खाना
- राजधानी एक्सप्रेस 12436 के कोच नंबर बी-3 में उस समय हड़कंप मच गया जब यात्रियों ने घटिया घटिया खाना परोसे जाने का आरोप लगाते हुए चारबाग रेलवे स्टेशन पर हंगामा काटना शुरू कर दिया।
- इस कोच में बर्थ नंबर 15 पर दिल्ली से डिब्रूगढ़ यात्रा करके जा रहे धनंजय चौरसिया ने आरोप लगाया है कि उन्हें ख़राब खाना दिया गया।
- उन्होंने बताया इस कोच में जितने लोग बैठे थे उन्हें खराब खाना परोसा गया इसमें कई की हालत भी बिगड़ गई है।
- बताया जा रहा है कि उन्हें फूड प्वॉइजनिंग हो गई है।
- इससे नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा।
देखिये Exclusive तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”56616″]
रेलवे अधिकारियों ने नहीं की मदद
- यात्रियों का आरोप है कि इस संबंध में जा उन्होंने चारबाग रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर से शिकायत की तो उन्होंने कोई मदद नहीं की।
- यात्रियों ने बताया जब टिकट कलेक्टर से शिकायत की गई तो उसने शिकायत स्लिप न होने का हवाला दिया।
- आरोप है कि जो स्लिप टीसी के पास थी वह भर गई उसके पास केवल एक ही स्लिप की पुस्तिका थी।
- कोच में बैठे सभी यात्रियों ने इसकी लिखित शिकायत की है।
हजारों में किराया लेकिन खाना घटिया
- पीड़ित यात्रियों का कहना है कि दिल्ली से गुहाटी का किराया 3440 रुपये है।
- इस किराये में खाने का भी पैसा जुड़ा रहता है।
- लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि सबसे महंगी ट्रेन में इतना घटिया खाना परोसा गया यह गंभीर मामला है।
- यात्रियों का कहना है कि इसकी शिकायत करने के बाद भी रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।
- कई बच्चों की भी तबियत बिगड़ गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें