दिल्ली : ऑगस्टा वेस्टलैंड पर हमला करते हुए आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से दिल्ली में पोस्टर वॉर छेड़ दिया है। पोस्टर में लिखा गया है, ‘मोदी जी, आप हेलीकॉप्टर घोटाले में सोनिया जी को क्यों बचा रहे हैं?‘
दिल्ली की सड़कों पर ऐसे पोस्टर लगाने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों और नेताओं ने इस पोस्टर को ट्वीट भी करना भी शुरू कर दिया है।
आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडेय ने ट्वीट पोस्टर ट्वीट करके सवाल उठाया है, ‘हजारों करोड़ का घोटाला कांग्रेस के नहीं कर सकते , हाई कमान बिना , मोदी जी उन्हीं को बचा रहे हैं!’
इससे पहले भी अरविन्द केजरीवाल ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील में कांग्रेस के दोषी नेताओं पर कार्यवाही करने की मांग उठाते रहे हैं। अरविन्द केजरीवाल ने ये भी सवाल उठाया था कि उनके ऑफिस पर रेड की पड़ती है लेकिन कांग्रेस के नेताओं के यहाँ क्यों नहीं रेड पड़ती है।
आम आदमी पार्टी ने ऑगस्टा वेस्टलैंड मुद्दे पर प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा कि बीजेपी का रुख कांग्रेस के प्रति नरम है और केंद्र सरकार सोनिया गांधी पर कोई भी कार्यवाही नहीं करना चाहती है।
इटली की अदालत द्वारा ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील में नाम आने के बाद से ही अरविन्द केजरीवाल दोषियों पर कार्यवाही करने को लेकर केंद्र पर दबाव बनाते रहे हैं।