इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण में नीलामी के लिए इशांक जग्गी नवीनतम प्रवेशी बने हैं। आईपीएल 10 के लिए खिलाडि़यों की नीलामी 20 फरवरी को होनी है। झारखंड के बल्लेबाज इशांक जग्गी प्रारंभिक सूची में शामिल नहीं थे लेकिन उनके सैयद मुश्ताक अली इंटर जोनल ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें नीलामी सूची में शामिल किया गया।
इंशाक का आधार मूल्य 10 लाख-
- इशांक जग्गी ने सैयद मुश्ताक अली इंटर जोनल ट्रॉफी में सेंट्रल जोन के खिलाफ खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
- उन्होंने 51 गेंदों में 90 रन बनाकर सबको अपनी ओर आकर्षित किया।
- इशांक जग्गी ने तीन खेलों में कुल 148 रन बनाए।
- अब इशांक जग्गी के 74 की औसत और 155.79 की स्ट्राइक रेट है।
- इशांक जग्गी ने कहा, ‘मैंने कई घरेलु क्रिकेट खेले है और अब मैं आगे बेहतर खेलना चाहता हूं।’
- जग्गी ने रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था।
- रणजी में झारखंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जग्गी ही थे।
- इशांक जग्गी ने 10 मैचों में 890 रन बटोरे हैं।
- उनके नाम चार शतक है और उनका औसत 59.33 है।
यह भी पढ़ें: अपने हिसाब से फील्ड लगाने की आजादी देते हैं विराट कोहली: उमेश यादव
यह भी पढ़ें: सचिन ने अपनी आत्मकथा में नासिर हुसैन को बताया कुशल रणनीतिकार
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें