नई दिल्ली : IRCTC ने अपनी वेबसाइट हैक होने की खबरों को अफवाह बताया और कहा है कि रेलवे यात्रियों की जानकारी बेचने की शि‍कायत जरूर आई है।

खबर आई थी कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट हैक हो गई है और तकरीबन एक करोड़ ग्राहकों का पर्सनल डेटा चोरी हो गया है।

भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट IRCTC को लेकर से सीएमडी एके मनोचा ने कहा, ‘हमारी वेबसाइट हैक नहीं हुई है। डेटा चोरी होने के बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

एके मनोचा ने आगे कहा कि जिस तरह की जानकारी चोरी होने की बात सामने आई है, वह पीएनआर स्टेटस चेक से भी जुटाई जा सकती है। वेबसाइट पर हर दिन 30 से 40 मिलियन लोग पीएनआर स्टेटस चेक करते हैं।
इससे पहले महाराष्ट्र सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (होम) केपी बख्शी ने कहा था कि IRCTC की वेबसाइट हैक हो गई है। राज्य सरकार ने IRCTC और रेलवे को अलर्ट जारी कर दिया था।

महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक, इन जानकारियों की सीडी बनाकर बेची जा रही है। बताया जा रहा है कि हैकर्स से यह जानकारी मार्केटिंग कंपनियां खरीद रही हैं, जो इनका इस्तेमाल टेली मार्केटिंग कॉल्स आदि के लिए कर सकते हैं।

महाराष्ट्र सरकार ने किया जानकारी बेचे जाने का दावा

एक खबर के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने हैकर्स की पहचान कर ली है और करीब 1 करोड़ रेल यात्रियों की जानकारी जिनमें उनके फोन नंबर, जन्म तिथि आदि शामिल हैं, की चोरी गई है। IRCTC ने हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की है।

रेलवे के एक अधिकारी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर डेटा चोरी हुआ है तो डेटा से फर्जी डॉक्युमेंट्स बनाकर उनका दुरुपयोग भी किया जा सकता है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें