दिग्गज भारतीय मुक्केबाज अखिल कुमार और जीतेंद्र कुमार को आईओएस ने पेशेवर मुक्केबाजी के लिए करार किया। इस करार के तहत एक अप्रैल को मुंबई में होने वाली प्रोफेशनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में दिग्गज मुक्केबाज अखिल कुमार और जीतेंद्र कुमार को लंबे वक्त बाद रिंग में देखा जायेगा।
दोनों दिग्गजों को मिली पेशेवर मुक्केबाजी की अनुमति-
- हाल ही में हरियाणा सरकार ने दोनों दिग्गज मुक्केबाजों को पेशेवर मुक्केबाजी की अनुमति दी।
- करार के बाद अखिल कुमार ने कहा, ‘मैं अधिकारियों का पेशेवर मुक्केबाजी की अनुमति देने के लिए शुक्रगुजार हूं।’
- उन्होंने कहा, ‘यह मेरे कॅरियर का नया चरण है, मैं पेशेवर मुक्केबाजी की शुरुआत के लिए उत्साहित हूं।’
- उन्होंने कहा कि वह अपने देश के गौरव और सफल कॅरियर के लिए कठिन से कठिन मेहनत करूंगा।
- मालूम हो कि अखिल कुमार ने राष्ट्रमंडल खेलों-2006 में स्वर्ण पदक जीता था।
- मुक्केबाज जीतेंद्र ने आईओएस के साथ करार होने पर हरियाणा सरकार का आभार प्रकट किया है।
- उन्होंने कहा, ‘पेशेवर मुक्केबाज के तौर पर रिंग में वापस लौटना रोमांचक होगा।’
- आगे उन्होंने कहा कि इसस भारतीय युवा मुक्कबाजों को प्रोत्साहन भी मिलेगा।
- बता दें कि जीतेंद्र ने 2006 के राष्ट्रमंडल खेलों में और 2007 के एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
यह भी पढ़ें: विराट ने दिए सफलता सूत्र, कहा अपने सपनों से प्यार करो और उन्हें जियो!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें