[nextpage title=”लखनऊ युवा ” ]
उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव 2017 के तीसरे चरण का मतदान आज शुरू हो चूका है. ये मतदान प्रदेश के 12 जिलों की 69 सीटों पर किया जा रहा है. इन 12 जिलों में फर्रूखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर जिले शामिल हैं.
अगले पेज पर 2 वीडियो में सुनिये अपील:
[/nextpage]
[nextpage title=”लखनऊ युवा ” ]
मतदान करने के बाद हर्षिता ने की लोगों से वोट डालने की अपील –
हमारी मुहिम #GOVOTE से जुड़े लोग, युवाओं ने वोट डालने के बाद भेजे अपने सेल्फी वीडियो! #UPelection2017 pic.twitter.com/ndGJ9TCwLT
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 19, 2017
राजधानी लखनऊ के युवाओं में दिखा मतदान करने का जोश-
- यूपी में चल रहे विधानसभा चुनाव में आज तीसरे चरण का मतदान किया जा रहा है.
- ये चुनाव प्रदेश के 12 जिलों में किये जा रहे हैं जिसमे राजधानीं लखनऊ भी शामिल है.
- ऐसे में आज मतदान के दौरान लखनऊ के युवाओं में ख़ासा उत्साह और जोश देखने को मिला.
- कुछ नवयुवक जो पहली बार मतदान करने आये थे उनमें कुछ अलग ही उत्साह देखने को मिला.
- कुछ जागरूक युवाओं ने ना केवल खुद मतदान किया बल्कि मतदान के बाद अपना वीडियो बना कर उन्होंने दूसरों से भी मतदान करने की अपील की.
- इन जागरूक युवाओं द्वारा की गई अपील के कुछ वीडियो हम आप के सामने रख रहे हैं
- @WeUttarPradesh ने #GOVOTE से सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए मुहिम शुरू की है.
मतदान करने के बाद आयशा ने की लोगों से वोट डालने की अपील
हमारी मुहिम #GOVOTE से जुड़े लोग, युवाओं ने वोट डालने के बाद भेजे अपने सेल्फी वीडियो! #UPelection2017 pic.twitter.com/Qg6vNvvjb8
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 19, 2017
[/nextpage]