दिल्ली: दिल्ली सरकार ने दिल्ली में मौजूद 21 लेबोरेट्री से गठजोड़ किया है.दिल्ली में मौजूद आम जनता के लिए ये राहत वाली खबर है.ये 21 लेबोरेट्री आम जनता को महंगे मेडिकल टेस्ट निशुल्क करवायेंगें.

तीस सरकारी अस्पतालों से प्राप्त रेफेरेल

  • मरीजों को इन टेस्टों को करवाने के लिए दर्ज तीस अस्पताल और 23 पौलीक्लिनिक से
  • रेफेरल लाना होगा जिसके बाद ये टेस्ट निःशुल्क करवाए जा सकेंगें.
  • सात दिनों के अंदर अंदर सारे टेस्ट करवाए जा सकेंगें.
  • पिछले साल दिल्ली सरकार ने आठ प्राइवेट लैबों के साथ डील की थी.
  • इस सुविधा से बिलो पावर्टी लाइन लोगों को काफी राहत मिलेगी.

नयी तकनीक की लैब जल्द होगी निर्मित

  • दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा लोगों ने जब कहा कि
  • रेफेरल सर्टिफिकेट बनाने में दिक्कत होगी तो इस प्रक्रिया को हटा दिया गया.
  • अब कोई भी व्यक्ति पंजीकृत अस्पतालों में जाकर रेफेरल सर्टिफिकेट बनवा सकता है.
  • स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा कि जल्द एक एडवांस्ड लैब दिल्ली में निर्मित की जाएगी.
  • अभी तक दिल्ली में नयी तकनीकी की केवल एक फॉरेंसिक लैब है.
  • दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली ये कवायद आम जनता को काफी आराम देगी.
  • अगर ये प्रणाली सही तरीके से लागू हो जाती है तो लोगों को मेडिकल खर्च में काफी सुकून मिलेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें