यूपी चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार अभियान जारी है. बीजेपी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी आज फतेहपुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार भेदभाव करती है.
किसी से भेदभाव नहीं होना चाहिए:
- उन्होंने कहा कि अगर रमजान पर बिजली मिलती है तो दिवाली पर भी बिजली मिलनी चाहिए.
- अगर होली पर बिजली मिलती है तो ईद पर भी बिजली मिलनी चाहिए.
- कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए.
- मैं आप लोगों से कुछ नहीं छिपाता हूँ.
- दवाइयों की कीमतें कम किया, कैंसर की दवाईयों के नाम पर कम किये.
- जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए.
- कारखानों पर खतरा बढ़ गया है, ये लोग कुछ भी कर सकते हैं.
कालेधन पर नकेल कसने के लिए आगे भी लड़ेंगे:
- 8 नवम्बर को मैंने इनके कालेधन को ख़त्म कर दिया.
- जब मैंने कालेधन पर नकेल कसी तब ये लोग बेचैन है.
- ये लोग मुझसे बदला लेना चाहते हैं.
- कालेधन की लड़ाई मैं आप लोगों के लिए लड़ रहा हूँ.
- गरीबों का पैसा गरीबों को मिले, इसलिए लड़ रहा हूँ.
- उन्होंने कहा कि मुसीबत की जड़ बड़े-बड़े बाबू हैं.
- ये लोग मुसीबत बढ़ाते हैं और लूटते हैं.
- छोटे-व्यापारियों से दिक्कत नहीं, मेरी लड़ाई बड़े लोगों से है.
- ये लड़ाई मुश्किल है लेकिन मैं लड़ूंगा.
- बदलाव के लिए मतदान करें और यूपी को नए सिरे से बनाने के लिए विकास करें.
- भारी संख्या में मतदान करने की अपील करने के साथ ही पीएम मोदी ने अपना संबोधन समाप्त किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें