आज उत्तर प्रदेश की 69 विधानसभा सीटों पर चुनाव सम्पन्न हुआ.शाम 5 बजे तक तीसरे चरण में मतदान का प्रतिशत 61 .16% रहा.अगर लोगों में चुनावों को लेकर जोश की बात की जाए तो उसमें आज के दिन कहीं कमी नजर नहीं आई.

 

@weuttarpradesh पर फ़ोटोज़ का सैलाब

  • चुनाव देने से पहले युवाओं ने लोगों से वोट देने की अपील की.
  • मुहिम #GOVOTE से जुडकर@weuttarpradesh के ज़रिये लोगों ने
  • वोट करने के बाद सेल्फी और वीडियो का सैलाब ला दिया.
  • जिससे साबित हुआ देश के युवा अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए
  • कितने सक्रिय हैं.प्रदेश के अलग अलग जिलों से हमें ढेर साड़ी तस्वीरें प्राप्त हुईं.
  • जिसमें लोगों ने वोट के अधिकार का प्रयोग अपनी चुनावी उंगली दिखाई.
  • जिसपर नीली स्याही लगी थी.युवाओं में कई ऐसे थे जिन्होंने आज पहली बार अपने
  • मताधिकार का प्रयोग किया.उनके चेहरे पर गौरवान्वित ख़ुशी नजर आई.

[ultimate_gallery id=”57541″]

युवाओं से सीधी बात ग्राउंड रिपोर्टिंग पर

  • uttarpradesh.org की टीम ग्राउंड रिपोर्टिंग करने बक्शी का तलाब पहुंची.
  • जहां पर उन्होंने युवाओं से बात की हर युवा का यहीं कहना और मानना था.
  • आने वाली सरकार युवाओं के लिए शिक्षा व्यवस्था,रोज़गार और विकास के नए आयाम लाये.
  • एक युवा ने सरकार से अपील की कि युवाओं को बेहतर रोज़गार के लिए बाहर जाना पड़ता है.
  • प्रदेश में ऐसी प्रणाली और तकनीक विकसित की जाए कि
  • युवा प्रदेश में रहकर विकास करें.फिलहाल आज का दिन चुनावी जामा पहने नजर आया.
  • चुनावी रंग ओढ़े हर व्यक्ति वोट करता नजर आया केवल इसी उम्मीद में कि
  • आने वाली सरकार विकास की नयी उचाईयों को छूकर लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें