प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी विधान सभा चुनावों को लेकर लगातार अलग-अलग जिलों में जनसभाओं और रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।
- पीएम सोमवार को उरई में एक 12:00 एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
- जबकि पीएम मोदी दोपहर एक बजे इलाहबाद के फूलपुर में भी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
- प्रधानमंत्री अपनी रैलियों के दौरान विपक्षियों पर जमकर हमला बोलेंगे।
- वहीं सपा सरकार को प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर कठघरे में खड़ा करेंगे।
विपक्षियों पर लगातार हमला कर रही मोदी सेना
- बता दें कि यूपी फतह करने के चक्कर में पीएम मोदी की सेना लगातार विपक्षियों पर अपने जुबानी तरकर से निशाना साध रही है।
- अमित शाह, केशव प्रसाद मौर्या भी विपक्षियों को अपनी हर चुनावी जनसभा में घेरते नजर आते हैं।
- वहीं दूसरी पार्टियां भी भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं।
- लेकिन यूपी में किसकी जीत होगी इसका तो आगामी विधान सभा चुनाव के बाद ही पता चल पायेगा।
राजनीतिक पार्टियां कर रहीं रैलियां
- आगामी विधान सभा चुनाव 2017 को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कसे हुए हैं।
- वहीं वोटरों को अपने पाले में करने के लिए राजनीतिक पार्टियों की बड़ी-बड़ी रैलियां और जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं।
- विधान सभा चुनाव में यूपी फतह करने के लिए सपा-कांग्रेस, भाजपा और बसपा ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है।
- भाजपा मोदी और अमित शाह के भरोसे चुनाव जीतने की पूरी कोशिश में है।
- यूपी में अखिलेश-राहुल रोड-शो और रैलियां,
- जनसभाएं करके विपक्षियों पर प्रहार कर वोटों को अपने पाले में करने की अपील कर रहे हैं।
- वहीं मायावती भी रैलियां और जनसभाएं कर रहीं हैं।
- वहीं नेता एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी कर रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें