मथुरा में सरकारी दूध पीने से कांशीराम कालोनी के दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई और लगभग कई दर्जन बच्चे बीमार हो गए। बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये विषैला दूध मंगलवार को मिड-डे-मील में बांटा गया था। बच्चों की मौत और बीमार होने की खबर मिलते ही स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
- मामला मथुरा के रिफाइनरी क्षेत्र के डायट स्थित पूर्व माध्यमिक विधालय व आंगनबाड़ी का है।
- इस स्कूल में कांशीराम कालोनी के लगभग 70 बच्चे पढ़ते हैं।
- मंगलवार को स्कूल में मिड-डे-मील में अक्षय पात्र का दूध बांटा गया था।
- जिसे पीने के बाद दो बच्चों की मौत हो गई और कई दर्जन बच्चे बीमार हो गए।
- मरने वाले बच्चों के नाम जीशान पुत्र जाफर (5) और कीर्ती पुत्री पूरन (4) बताये जा रहे हैं।
- सभी बीमार बच्चों की उम्र 5 से 10 साल के बीच बताई जा रही है।
- बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- बच्चों की मौत की खबर मिलने के बाद से ही कांशीराम कालोनी में हड़कम्प मचा हुआ है।
- जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीएमओ और स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
- मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच कराकर गड़बड़ियों का पता लगाया जायेगा और दोषियों को सजा दी जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें