चर्चित शिआट्स मामले में माफिया अतीक अहमद का आतंक सामने आया था. जिसने खुलेआम यूनिवर्सिटी में हथियार के बल पर मारपीट की और अतीक के गुर्गों ने जान से मारने की धमकी की थी. हाई कोर्ट में पूरे मामले पर अगली सुनवाई अब 28 फ़रवरी को होगी. अतीक अहमद को हाई कोर्ट के निर्देश पर नैनी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
एसएसपी ने हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. अतीक अहमद के खिलाफ 45 अपराधिक मामले दर्ज हैं. शिआट्स मामले में हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 28 फ़रवरी को होगी.
क्या था पूरा मामला:
- इलाहाबाद के कृषि संस्थान में अतीक ने अपने गुर्गों के साथ सरेआम मारपीट की.
- असलहों से लैस अतीक संस्थान में दाखिल होते ही निदेशक, संस्थान के बारे में पूछा।
- निदेशक के कमरे में पहुँचते ही अतीक के साथ आये बदमाशों ने अपनी गुंडागर्दी दिखानी शुरू कर दी.
- भद्दी गालियों और उस वक्त कमरे में मौजूद अधिकारियों को मारना-पीटना शुरू कर दिया.
- इसके बाद ये सभी लोग कुलपति के कमरे की तरफ बढ़े.
- वहां भी गालियां देते हुए कुलपति के सहयोगी कर्मचारियों को बुरी तरह पीटा.
- इसके पश्चात सुरक्षा कर्मियों को भी मारा.
- माफिया अतीक अहमद पूर्व सांसद है.
और पढ़ें: अतीक अहमद को नैनी पुलिस ने किया गिरफ्तार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें