बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सुल्तानपुर में अपनी विधान सभा चुनाव 2017 की रैली में सपा-कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला।
- अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि भीड़ देखकर मुझे बहुत खुशी हुई।
- उन्होंने पीएम मोदी द्वारा उरई की रैली में बसपा पर दिए गए बयान पर कटाक्ष करते हुए खूब हमला बोला।
भाजपा ने बैंक में जमा कराया खून पसीने का पैसा
- चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पीएम मोदी ने जनता के खून पसीने का पैसा बैंक में जमा कराया।
- भाजपा नोटबंदी से जनता को कंगाल करना चाहती है।
- उन्होंने सवाल पूछा कि आपका नोटबंदी से पहले आपके अकाउंट में कितना पैसा जमा हुआ है यह बताओ?
- मायावती ने कहा कि 15 से 20 लाख देने का वादा भी पूरा नहीं किया।
- किसानों का कर्ज भी भाजपा ने माफ नहीं किया।
- बिना तैयारी के नोट बंदी से जनता को पीड़ा हुई।
- नोटबंदी की मार जनता नहीं भर पाई है, नोटबंदी से लाखो लोग बेरोजगार हुए हैं।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नेताओं, पूंजीपतियों धन्ना सेठों का पैसा ठिकाने लगाया था।
- नोटबंदी से पीएम ने इनका कालाधन ठिकाने लगाया।
- मिस्टर नेगेटिव दलित मैन को बोलने का अधिकार नहीं है।
- उन्होंने कहा कि केंद्र और बीजेपी शासित राज्यों में सरकारी काम प्राइवेट सेक्टर को दिए।
- ताकि आरक्षण का लाभ ना मिल सके।
- मायावती ने कहा कि उन्हें आरक्षण खत्म करने की खास सूत्रों से खबर मिल रही है।
- अलीगढ़ जामिया मिलिया का दर्जा छीना जा रहा।
- उन्होंने कहा कि तीन तलाक के मामले में दखल के खिलाफ है।
- उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को शक की नजर से देखा जा रहा है।
- मायावती ने कहा कि तीन चरणों में तय हुआ कि बसपा की सरकार बनेगी।
- तीसरे चरण के बाद प्रधानमंत्री बहुत उग्र हो गए हैं।
- विरोधियों पर अनाप-शनाप बोल रहे हैं।
- प्रधानमंत्री दुखी होकर अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं।
- बेचारी भाजपा के इन नेताओं के नूर तक उतरने लगे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें