नई दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों की नई टीम गठित की है। ये नई टीम फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर सुनंदा की रहस्यमयी मौत से जुड़े पहलुओं की जाँच कर केस को सुलझाने का प्रयास करेगी।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने मंत्रालय के डॉयरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज को चिट्ठी लिखकर एम्स और यूएस फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की एक नई टीम बनाने के लिए कहा था ताकि फॉरेंसिक सबूतों का अध्ययन करके केस की गुत्थी सुलझाई जा सके। सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में AIIMS के डॉक्टर्स कुछ खास पड़ताल नहीं कर पाए थे।
पुलिस ने सुनंदा पुष्कर मामले में हत्या का केस दर्ज किया था। मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर से भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है। नई टीम में चंडीगढ़ के डॉक्टर, एक पॉन्डिचेरी और एक दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर होंगे।इसके अलावा एक सदस्य FBI का होगा।
51 वर्षीय बिजनेस वुमेन सुनंदा पुष्कर 2 साल पहले दिल्ली के एक होटल में मृत पाई गईं थीं। सुनंदा पूर्व केंद्रीय मंत्री और यूएन डिप्लोमैट शशि थरूर की पत्नी थी। थरूर के पाकिस्तानी जर्नलिस्ट के साथ अफेयर होने के खुलासे के कुछ दिन बाद ही सुनंदा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।