मेरठ के थाना नौचंदी में डॉयल 100 पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल जगपाल सिंह एक बार फिर से चर्चा में है।
- जगपाल सिंह 45 देव लोक कॉलोनी टीपी नगर में रहते हुए अपने मूल गांव हतिमपुर तहसील शिकारपुर से एक आय का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप लगा है।
- आरोप है कि इस सिपाही ने इन फर्जी कागजात के जरिये बच्चों का वजीफा स्कूल से लिया है।
- इसकी शिकायत एक भजपा नेता ने जिलाधिकारी से की है।
देखिये दस्तावेजों की तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”58549″]
डीएम बी चंदकला से शिकायत
- आरोप है कि जगपाल सिंह ने अपने आप को मजदूर व अपनी आय 2500 रुपए दिखाई।
- उसने अपने बेटे अनुज व विकास जो काइट कॉलेज देहली रोड पर पढ़ते हैं।
- आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने अपने बच्चों की इन फर्जी कागजात के जरिये स्कॉलरशिप फर्जी रूप से ली है।
- इसकी शिकायत भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने तमाम सबूतों के साथ मेरठ की डीएम बी चंदकला से शिकायत की है।
- भाजपा नेता ने हेड कांस्टेबल पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।
- शिकायत मिलने के बाद डीएम मेरठ ने तत्काल जांच के आदेश सीडीओ मेरठ को दे दिए हैं।
- आपको बता दें कि यह वही वर्दी वाला गुंडा है जिससे देवलोक कॉलोनी के लोगों ने अपने घर के बहार मकान बेचने के पोस्टर चस्पा किये थे।
- इसे uttarpradesh.org ने दिखाया था लेकिन खाकी के खौफ के चलते अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें