उत्तर प्रदेश चुनावी गलियारों से शुरू हुआ गधे वाला बयान अब गुजरात में गूंजता नजर आ रहा है.पाटीदार समाज का नेतृत्व करने वाले नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा में चुने हुए 44 पाटीदार विधायकों पर टिप्पणी करते हुए उन्हें गधा कहा है.
सभा को संबोधित करने के दौरान बयान
- आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग यहीं नहीं रुका हार्दिक ने आगे बोलते हुए कहा.
- भाजपा के कहने पर उनका साथ ना देने वालों में खोट है.
- हार्दिक पटेल की कल सूरत क्राइम ब्रांच में पेशी थी.
- जिसके बाद उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए ये आपत्तिजनक बयान दिए.
इतने बड़े आंदोलन से आपको क्या मिला?
- सभा में हार्दिक पटेल अपने तीखे तेवर बयां करते नजर आये.
- आगे बिलते हुए उन्होंने कहा जब उनसे पूछा जाता है.
- इतने बड़े स्तर पर आन्दोलन करने से आपको क्या मिला?
- मेरा जवाब होता है 44 पाटीदार गधे विधायक मिले.
- जो अपने पाटीदार साथियों के मृत्यु पर चुप बैठे हैं.
- कुछ समय पूर्व 14 पाटीदार युवाओं की मृत्यु हुई थी.
- जिसपर पाटीदार विधायक चुप बैठे हैं.
- गधे वाली टिप्पणी उत्तरप्रदेश के सियासी दंगल से शुरू हुई.
- अब गुजरात में गूँज रही है.हाल ही में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमन्त्री मोदी पर
- टिप्पणी करते हुए कहा था.गुजरात के लोग गधों का प्रचार करवाते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें