पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान आज पीएम मोदी गोंडा में रैली को संबोधित कर रहे हैं. नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में यूपी में रैली की है. इस दौरान उन्होंने बसपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है और खरी-खोटी सुनाई है.
सर्जिकल स्ट्राइक सेना के पराक्रम का नतीजा है:
- हमारे देश के जवानों का हौसला इतना बुलंद रहता है.
- जो फ़ौज में वो कहते हैं, ऐसा मौका पहले मिला होता तो तस्वीर दूसरी होती।
- फ़ौज ने सर्जिकल स्ट्राइक कर सीमा पार दुश्मनों के घर में जाकर दिन में तारे दिखा दिए.
- दिन रात राजनीति करने वालों को राष्ट्रभक्ति का पराक्रम नजर नहीं आता है.
- ये फ़ौज के साथ अन्याय है.
- जो सवाल पाकिस्तान नहीं उठाता वो सवाल देश के राजनेता उठाते हैं.
फ़ौज के मुद्दों को समझकर उनका समाधान किया:
- OROP लागू कर सेना के जवानों की मदद करने का काम किया।
- पहले कुछ रूपये फ़ौज के नाम पर दिए जाते थे.
- लेकिन हमनें जाँच की तो असलियत मालूम हुई.
- पिछली सरकारों के पास कोई आंकड़ा ही नहीं था.
- हमनें 12 हजार करोड़ के बजट के साथ उनकी समस्याएं दूर की.
- हमनें फ़ौज के लोगों से बात की, उनके साथ मीटिंग की.
- हमनें कहा कि हमें आपके बच्चों की पढ़ाई की चिंता है.
- हमनें कहा कि एक साथ इतनी रकम देना मुश्किल है.
- दो-तीन किस्तों में पैसा देने की बात पर फौजियों ने सरकार की बात मान ली.
- अबतक 12 हजार करोड़ में से 7 हजार करोड़ दे दिया।
- काम ऐसे किया जाता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें