देश में इस समय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों की वज़ह से भारत पर होने वाले अस़र पर बड़ी चर्चाएं चल रही है। एच-1बी अमेरिकी वीज़ा इसकी सबसे बड़ी वज़ह है। इसके तहत भारतीयों को अमेरिका में रहने से रोका भी जा सकता है। इस संबंध में बसपा सुप्रीमो मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
केंद्र और बीजेपी पर मायावती का हमला
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया कि केंद्र विदेशी नीतियों पर ध्यान नहीं दे रहा है।
- उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के अमेरिका फस्ट नीति व एन-1बी वीज़ा मामले से भारत काफी प्रभावित होगा,
- आशंका है कि करीब तीन लाख भारतीय मूल के अमेरिकी निवासियों को वापस मजबूरी में भारत लौटना पड़ेगा।
- उन्होंने कहा कि इतने बड़े मुद्दें को छोड़कर ये देश का ध्यान भटका रहे हैं।
- मायावती ने कहा कि अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या, नोटबंदी से देश आहत है।
- लेकिन देशहित त्याग शमशान-कब्रिस्तान के जरिये बीजेपी साम्प्रदायिकता और धर्म की राजनीति कर रही है।
- मायावती ने कहा कि पीएम का नोटबंदी फैसला आर्थिक इमरजेंसी लगाने के रूप में याद रखा जाएगा।
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा यूपी की जनता बीजेपी को इस बार चुनाव में इसका जवाब देगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें