कपिल शर्मा के शो पर अक्सर कई सेलेब्रिटी अपनी फिल्म को प्रमोट करने आते है लेकिन इस बार उनके शो पर कोई बॉलीवुड सेलेब्रिटी नहीं बल्कि म्यूजिक इंडस्ट्री के विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज आये थे.
शो पर किया खूब धमाल :
- वैसे तो सभी जानते है कि कपिल शर्मा को गाना कितने अच्छे से आता है
- कपिल अपने सभी सेलेब्रिटी के लिए गाना गाते है.
- उन्होंने इस बार विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज के लिए भी गाना गाया.
Get ready for musical night & laughter dose with @rekha_bhardwaj & #Vishalbhardwaj on #TheKapilSharmaShow tonight 9 pm!! pic.twitter.com/SAKaBeJdL8
— The KapilSharma Show (@TheKapilSShow) February 26, 2017
- उनके शो पर इस बार पूरा माहौल गाने के रंग में डूब गया.
- शो पर विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज ने कपिल के को-स्टार्स के साथ बहुत मस्ती की.
- उन्होंने कपिल क शो पर अपनी फिल्मों के कई गाने गाये थे.
Musical night tonight with @rekha_bhardwaj and #VishalBhardwaj on #TheKapilSharmaShow pic.twitter.com/XMjhkHQ2L1
— Kapil Sharma FC (@KapilFans) February 26, 2017
- इतना ही नहीं कपिल के साथ उन्होंने बहुत मज़ाक भी किया.
- इससे पहले अभी कपिल शर्मा के शो पर बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा आये हुए थे.
- गोविंदा उनके शो पर अपनी फिल्म ‘आ गया हीरो’ को प्रमोट करने आये थे.
- इस शो पर उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता भी आई थी.
- आपको बता दे कि गोविंदा फिल्म आ गाय हीरो से फिर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कमबैक कर रहे है.
- इस फिल्म में उनके साथ मिस वर्ल्ड रह चुकी ऋचा शर्मा मुख्य किरदार में नज़र आएँगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें