मुंबई में सेना का परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के बाद कई परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गयी थी जहाँ से प्रश्न पत्र लीक होने की खबर आई थी. ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में कुल 350 संदिग्ध छात्रों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा 18 संदिग्धों को पुणे नागपुर और गोवा से हिरासत में लिया गया है.
सेवानिवृत्त जवान, अर्धसैनिक जवान हिरासत में
- जिन 18 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.
- उसमें से एक रिटायर्ड जवान और एक अर्धसैनिक बल के जवान को पूछताछ के लिए
- हिरासत में लिए गए है. महाराष्ट्र और गोवा में छापेमारी के दौरान इनको पकड़ा गया है.
- कम्पटी,नागपुर,अहमदनगर, अहमदाबाद, गोवा और किरकी के
- परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा रद्द की गयी है.
- भारतीय सेना में विभिन्न पोस्टों पर इस परीक्षा का आयोजन देश के 52 केन्द्रों पर किया गया था.
भारतीय सेना ने बैठाई ख़ुफ़िया जांच
- सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना ने इस मामले में ख़ुफ़िया जांच बैठाई है.
- जांच के बाद ही पता चलेगा की आगे क्या कार्यवाही होगी.
- ठाणे के जॉइंट कमिशनर आशुतोष दुम्बारे ने इस मामले पर प्रकाश डाला है.
- उन्होनें कहा है कि जिन छात्रों को प्रश्न पत्र वितरित किया गया है.
- उन छात्रों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
- केस के तहत कंप्लेंट दाखिल क्र ली गयी है.
- 350 छात्रों को हिरासत में लिया गया है.
- सभी छात्र अलग अलग राज्यों से हैं.
- पुणे से नौ छात्र,नागपुर से छह, गोवा से तीन छात्रों को हिरासत में लिया गया है.
- जिन छात्रों को नजरबंद किया गया है उनमें से 79 पुणे से, 222 नागपुर से और
- 49 छात्रों को गोवा से नजरबंद किया गया है.
- ठाणे पुलिस थाने में पेपर लीक की सूचना पहले से ही हो गयी थी.
- जिसके बाद ख़ुफ़िया तरीके से आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था.
- पर्चा या तो प्रिंटिंग प्रेस लीक हुआ है या तो परीक्षा केन्द्रों से.
- जांच के बाद और तथ्य सामने आने की उम्मीद है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें