देश की सबसे बड़ी व कठिन मानी जाने वाली संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की सिविल परिक्षा में अब कुछ बदलाव किये गए हैं. जिसके तहत इस परीक्षा की सीटें आयोग द्वारा घटा दी गयी हैं. जिसके बाद अब केवल 980 परीक्षार्थी ही इस परीक्षा के तहत चयनित किये जायेंगे.
भर्ती का आंकडा गत 5 वर्षों में सबसे कम :
- संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC की सिविल परीक्षा में में कुछ बदलाव कियुए गए हैं.
- जिसके तहत इस साल आयोग केवल 980 परीक्षार्थियों को ही इस परीक्षा में चयनित करेगा.
- दरअसल आयोग द्वारा इस साल से इस परीक्षा के लिए सीटें घटा दी गयी है.
- आपको बता दें कि गत 5 वर्षों के हिसाब से यह भर्ती का सबसे कम माना जाने वाला आंकडा है.
- गौरतलब है कि इस परीक्षा से परीक्षार्थी IAS, IPS व IFS जैसे पद प्राप्त करते हैं.
- यही नहीं वर्ष 2016 में इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा 1,079 सीटें रखी गयी थीं.
- वहीँ वर्ष 2015 में इन सीटों का आंकडा 1,164 था,
- यही नहीं वर्ष 2014 में यह सीटें 1,364 व 2013 में 1,228 थीं.
- जिसके बाद अब आयोग द्वारा इन सीटों को घटाकर 980 कर दिया गया है.
- इस 980 पदों की भर्ती में 27 पद दिव्यागों के लिए आरक्षित रखे गए हैं.
- बता दें कि दिव्यागों के लिए रखे गए यह पद पिछले 5 वर्षों में सबसे कम माने जा रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें