उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए 11 जिलों की 51 सीटों पर मतदान आज हो रहा है. कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया. बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर, अमेठी और सुलतानपुर की 51 सीटों पर आज मतदान प्रारंभ हो गया है.
फैजाबाद में मतदान करने के बाद विनय कटियार ने मीडिया से बात की. विनय कटियार ने एक बार विवादित बयान देकर सियासत को तेज करने की कोशिश कर रहे हैं.
विनय कटियार के विवादित बोल:
- विनय कटियार ने मुस्लिम समुदाय को लेकर विवादित बयान दिया.
- उन्होंने कहा कि मुसलमान हमें नहीं वोट देते.
- इसीलिए हम उन्हें टिकट नहीं देते हैं.
- विनय कटियार ने कहा कि बीजेपी की बहुमत से सरकार बनाएगी.
- कटियार ने कहा कि बीजेपी सरकार में आने के बाद राम मंदिर बनेगा.
बता दें कि विनय कटियार अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. इसके पूर्व विनय कटियार ने प्रियंका गाँधी को लेकर भी विवादित बयान दिया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें