हॉकी इंडिया लीग के फाइनल में कलिंगा लांसर्स ने पहली बार खिताब अपने नाम किया। लांसर्स लगातार दूसरे साल यह फाइनल खेल रहीं थी। पिछले साल कलिंगा लांसर्स को फाइनल में पंजाब वॉरियर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
पहली बार कलिंगा ने जीता खिताब-
- कलिंगा लांसर्स ने दबंग मुंबई को हराकर यह खिताब अपने नाम किया।
- कलिंगा लांसर्स ने 4-1 से दबंग मुंबई को मात दी।
- इसके बाद लांसर्स को चमचमाती जीत की ट्रॉफी और 2.50 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली।
- जबकि उपविजेता टीम दंबग मुंबई को 1.25 करोड़ रुपये मिले।
- इस मैच में कलिंगा लांसर्स के कप्तान जर्मन प्लेयर मारित्ज फुरस्ते मैन ऑफ द मैच बने।
- मारित्ज फुरस्ते ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन टर्नर के साथ मिलकर इस सीजन में सबसे अधिक
- 12 गोल करने वाले प्लेयर की सूची में अपना नाम शीर्ष पर रखा।
यूपी विजार्ड्स ने हासिल किया तीसरा स्थान-
- तीसरे और चौथे स्थान के लिए दिल्ली वेवराइडर्स और उत्तर प्रदेश विजार्ड्स के बीच मुकाबला हुआ।
- इसमें उत्तर प्रदेश विजार्ड्स ने दिल्ली वेवराइडर्स को 5-4 से मात दी।
- इसके साथ ही यूपी विजार्ड्स कांस्य पदक हासिल करने में सफल रही।
- तीसरे स्थान के लिए यूपी विजार्ड्स को 75 लाख रुपये के पुरस्कार राशि से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें: आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट बल्लेबाजों में शीर्ष पर स्टीव स्मिथ, कोहली नंबर दो पर बरकरार
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें