अफगानिस्तान में सेना द्वारा आतंकियों पर किये गए ड्रोन हमले में एक आतंकी मारा गया है. बता दें कि इस आतंकी का नाम हफीज़ुद्दीन बताया जा रहा है और यह भारत के केरल का निवासी था. इस आतंकी की मौत के बाद इसके एक साथी द्वारा इसके परिवार व अन्य को यह जानकारी दी गयी है.
गत वर्ष जून से गायब था हफीज़ुद्दीन :
- भारत के केरल का रहने वाला एक आतंकी गत 24 फरवरी को अफगानिस्तान में सेना द्वारा किये गए ड्रोन हमले में मारा गया है.
- बता दें कि यह आतंकी केरल से ताल्लुख रखता था, यही नहीं यह गत वर्ष जून के महीने से गायब बताया जा रहा था.
- जिसके बाद अब खबर आ रही है कि इस आतंकी की सेना द्वारा किये गए ड्रोन हमले में मौत हो गयी है.
- आपको बता दें कि हफिज़ुद्दीन के एक साथी जिसका नाम अशफाक बताया जा रहा है उसने अफगानिस्तान में रहते हुए हफिज़ुद्दीन के परिवार व करीबियों को टेलीग्राम के ज़रिये यह जानकारी दी थी.
- बता दें कि हफिज्ज़ुदीन केरल के पडाना के कसारागोड का निवासी बताया जा रहा है.
- एक तरफ यह आतंकी अफगानिस्तान में मारा गया है.
- वहीँ बीते दिन गुजरात में ATS द्वारा दो आतंकी पकडे गए हैं.
- आपको बता दें जांच एजेंसी द्वारा यह दोनों आतंकी राजकोट व भावनगर से पकड़े गए हैं.
- गौरतलब है कि ATS एक लंबे अरसे से इन आतंकवादियों पर नज़र बनाए हुए थे.
- जिसके बाद इन दोनों ही आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- आपको बता दें कि जांच करने पर पता चला है कि यह दोनों आतंकी लोन वुल्फ हमला करने की फिराक में थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें