भारत की ओलंपिक बॉक्सर मैरी कॉम का आज जन्मदिन है. मैरी कॉम को वैसे तो किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है। लेकिन आज उनके जन्मदिन पर हम उनकी उपलब्धियों के बारे में जानेंगे जो उन्होंने बेहद कठिन परिस्थितियों में रहकर हासिल की और भारत का गौरव बनी।
मैरी कॉम ने बढ़ाया भारत का नाम-
- मैरी कॉम का जन्म 1 मार्च 1983 को मणिपुर के एक छोटे से गांव में हुआ था।
- उन्होंने पांच बार विश्व एमेच्योर मुक्केबाजी चैंपियनशिप की विजेता रहीं हैं।
- वह भारत की एकमात्र महिला मुक्केबाज़ हैं जिन्होंने छह विश्व चैंपियनशिप के हर मुकाबले में पदक हासिल किया है।
- वह भारत की एक मात्र महिला मुक्केबाज़ थी जिन्होंने 2012 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में क्वालीफाई किया और कांस्य पदक जीता।
- एआईबीए विश्व महिला रैंकिंग फ्लायवेट वर्ग में मैरी कॉम ने चौथा स्थान हासिल किया था।
- 2014 में एशियाई खेलों में मैरी कॉम स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज बनी।
- 26 अप्रैल 2016 को मैरी कॉम को भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा का सदस्य नामित किया गया।
- मैरी कॉम को मॅग्निफिसेंट मैरी का संबोधन भी हासिल है.
- 2014 में मैरी कॉम के ऊपर एक फिल्म भी बन चुकीं हैं जिसमे मैरी कॉम का किरदार भारत की प्रतिभावान अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था.
- अब तक मैरी कॉम 10 राष्ट्रीय खिताब जीत चुकीं हैं.
- 2003 में मैरी कॉम को भारत सरकार ने अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया.
- 2006 में उन्होंने पद्मश्री का सम्मान मिला.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें