समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को पूर्वांचल के दो जिलों में 7 चुनावी जनसभाओं में संबोधित करने पहुंचे।
- यहां उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
- अखिलेश ने यहां की जनसभा में बसपा और भाजपा पर करारा प्रहार किया।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुबह देवरिया जिले के रामपुर कारखाना, पथरदेवा, भाटपार रानी, सलेमपुर, बरहज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
- जबकि मऊ जिले में घोसी मधुबन और मोहम्दाबाद गोहना में भी विपक्षी निशाने पर रहे।
- सीएम ने अपने जुबानी तरकस से पीएम मोदी पर खूब हमला किया।
भाजपा और प्रधानमंत्री पर जमकर बोला हमला
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा और प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला।
- यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी की उपलब्धियां गिनाईं वहीं भाजपा को आड़े हाथों लिया।
- उन्होंने कहा कि भाजपा ने आप के इलाके में काम किया हो तो बताओं।
- उन्होंने कहा कि पीएम कहते हैं कि यूपी में बच्चे नक़ल करके पास होते हैं।
- सीएम ने कहा कि नक़ल तो थोड़ी बहुत हर कोई करता है।
- सीएम ने नाम लिए बगैर कहा प्रधानमंत्री तो कपड़े पहनने की नकल करते हैं।
- अखिलेश ने सवाल पूछते हुए कहा कि पीएम बताएं भाजपा ने कौन सा काम किया है।
- सीएम ने कहा कि हमने जो काम किया है उसकी गवाह हमारी योजनाएं हैं।
हमने खजांची की मदद की-सीएम
- अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी के बाद लोग लाइन में खड़े थे।
- लाइन में लगे लगे एक बच्चे का जन्म हो गया।
- बैंककर्मियों ने उसका नाम खजांची रख दिया।
- हमने उसके परिवार वालों को ढुंढवाया और दो लाख रुपये की मदद की।
- नोटबंदी के बाद बैंकों में कितना पैसा जमा हुआ भाजपा वालों यह तो बताओ।
- सीएम ने कहा कि भाजपा सिर्फ झूठ बोलती है।
- हमने आज तक इतना झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री हमने आज तक नहीं देखा।
- अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम कल बोलकर गए कि यूपी में रेल की पटरियां आईएसएआई काट रहा है।
- पता नहीं कौन पीएम को यह सूचना दे देता है।
- सीएम ने कहा कि नोटबंदी करके पूरे देश को पीएम ने बर्बाद करने का काम किया है।
यूपी को विकास के रास्ते पर ले जाने का वादा
- अपनी चुनावी जनसभाओं में सीएम ने अपील करते हुए कहा कि सपा की सरकार बनाओ हम यूपी को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम करेंगे।
- उन्होंने कहा काम करने वालों की सरकार बनाओ वादे करने वालों की नहीं।
- भाजपा सिर्फ जुमलेबाजी करती है और जनता को गुमराह कर चुनाव जीतना चाहती है इसलिए इनके बहकावे में न आना।
- यूपी का चुनाव देश का भविष्य तय करेगा।
- सीएम ने कहा कि बीजेपी वालों ने कोई एम्बुलेंस चलाई हो तो बताओ।
- हमने 100 नंबर सेवा शुरू की और भाजपा कहती है कि यूपी में थाने समाजवादी के कार्यालय बने हुए हैं।
हमारी बुआ जी का भाषण सुनकर सोने लगते हैं लोग
- अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो पर भी खूब हमला बोला।
- सीएम ने कहा कि पत्थर वाली सरकार के बहकावे में कतई मत आना।
- हमारी बुआजी को पता नहीं कौन इतना लंबा भाषण लिखकर देता है कि उसे सुनकर लोग सोने लगते हैं।
- उन्होंने कहा कि बुआजी ने जो हाथी लगवाये थे वह आज भी एक ही जगह हैं।
- बसपा ने सिर्फ उत्तर प्रदेश में जनता को छलने का काम किया है।
- इनके बहकावे में कतई न आना, इनके हाथी वर्षों से जहां के तहां बैठे हुए हैं।
कई वादे कर गए अखिलेश
- अपने संबोधन के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मैं आपसे निवेदन करने आया हूं कि आप हमारा साथ दें और एक पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम करें।
- आने वाले समय में हम अपनी बेटियों को साईकिल देने का काम करेंगे।
- उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री को ये नहीं मालूम की यूपी में 100 नंबर सेवा चल रही या नहीं?
- आने वाले समय में हम up100 में 1000 गाड़ियां और बढ़ा देंगे।
- गरीब लोगों को 1000 रुपये पेंशन भी देने का हम काम करेंगे।
- उन्होंने कहा यह कुनबों का गठबंधन नहीं बल्कि दो ऊंची सोच के युवाओं का गठबंधन है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें