ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो ऑटोरिक्शा चलाते नज़र आ रहे हैं. 22 मिनट के वीडियो में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ऑटोरिक्शा को ड्राइव करते हुए नज़र आ रहे हैं.

क्लार्क ने सीखा ऑटोरिक्शा चलाना-

  • कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो डाला है.
  • इस वीडियो में वो ऑटोरिक्शा चलाते हुए नज़र आ रहे हैं.
  • माइकल क्लार्क ऑटोरिक्शा बेंगलुरु की सड़कों पर चलाते नज़र आ रहे हैं.
  • इस वीडियो के साथ ही उन्होंने एक सन्देश भी लिखा है.
  • उन्होंने लिखा, ‘टुक टुक ड्राइविंग के लिए महारत हासिल है, बैंगलोर में आकर अच्छा लगा जहाँ से सफ़र की शुरुआत की थी.’

https://www.facebook.com/michaelclarkecricket/videos/1748336682072486/

  • गौरतलब है कि क्लार्क ने अपना पहला टेस्ट बेंगलुरु में ही खेला था.
  • और इस समय वो बतौर कमेंटेटर भारत आये है.
  • मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है.
  • इस सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु में ही खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: आईएसएसऍफ़ विश्व कप: शूटर जीतू राय ने गोल्ड जीतकर बढ़ाया भारत का मान

यह भी पढ़ें: पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने किया है इन सीरीज में शानदार कमबैक!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें