मुंबई: हाल ही में सम्पन्न हुए बीएमसी चुनावों पर एक रिपोर्ट में अहम खुलासा किया गया है. चुनावों में जीते कुल 43 विजेताओं पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसका साफ़ साफ़ मतलब है कुल 19 प्रतिशत नवनियुक्त कॉर्पोरेटर्स पर मर्डर, रेप की धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज हैं.
225 विजेताओं के हलफनामों को खंगाला गया
- मुंबई बीएमसी चुनावों के नतीजे हाल ही में सामने आये हैं.
- एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 43 विजेताओं पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
- महारष्ट्र इलेक्शन वाच के कोर्डिनेटर ने इस रिपोर्ट पर बयान दिया है.
- उन्होनें कहा कि जबतक बड़ी तादाद में जनता वोट करने घरों से बाहर नहीं निकलेगी.
- तबतक पैसे और ताकतवर लोगों की जीत सुनिशचित है.
- चुनाव परिणामों में बड़ा बदलाव तभी आएगा जब जनता घरों से बाहर आएगी.
शिवसेना के उमेश सुभाष पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज
- वार्ड 115 से जीतने वाले शिवसेना के उमेश सुभाष पर धारा 307 के तहत
- एटेम्पट टू मर्डर का आपराधिक मामला दर्ज है.
- इसके अलावा तीन विजेताओं पर धारा 376 के तहत महिलाओं पर किये अपराधिक मामले दर्ज हैं.
- अगर राजनितिक पार्टियों को इस आधार पर विभाजित किया जाए तो.
- कुल 225 विजेताओं में से 22 शिवसेना 11 भाजपा, एमएनएस के तीन,
- एक एनसीपी और सपा का है, दो विजेता स्वतंत्र दल और एम्आईएम से हैं.
- दो विजेताओं के हलफनामे नहीं मिले हैं.
- पिछले 25 सालों में पोलिंग प्रतिशत में काफी इजाफा हुआ है.
- जबकि अपराधिक मामले वाले प्रत्याशियों का स्तर नीचे आया है.
विजेताओं में 144 करोड़पति विधायक
- 225 में से 144 विधायक करोड़पति विधायक हैं.
- पांच विधायकों ने अपनी सम्पत्ति चार लाख से कम घोषित की है.
- सात विजेताओं ने पचास लाख से उपर अपनी सम्पत्ति बताई है.
- अगर आयु पर विजेताओं का विभाजन किया जाए तो
- पांच विजेताओं ने अपनी उम्र 21 से 24 के बीच हलफनामे में दाखिल की है.
- 154 नवनियुक्त कॉर्पोरेटर्स ने 25 और पचास की अपनी उम्र बताई है.
- जबकि 66 ने अपनी उम्र 51 से 80 के बीच अपनी उम्र दाखिल की है.
क्या रहा चुनावी परिणाम?
- हाल ही में सम्पन्न हुए बीएमसी चुनावों में 227 सीटों में से
- 84 पर शिवसेना विजयी हुई है. दूसरे स्थान पर भाजपा 82 सीटों पर रही.
- कांग्रेस- 31, एनसीपी- 9, एमएनएस- 7, सपा-6, एमआईएम- 3,
- अखिल भारतीय सेना एक और स्वतंत्र दल चार सीटों पर विजयी रहे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें