दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में आयोजित एक सेमिनार के बाद बिगड़े माहौल के बीच राजस्थान के जोधपुर विश्वविद्यालय में राष्ट्रवाद को लेकर बड़ा विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि जोधपुर विश्वविद्यालय का मामला डीयू से पुराना है।

क्या है पूरा मामला:

  • जोधपुर विश्वविद्यालय में एक सेमिनार को लेकर विवाद खड़ा हुआ है।
  • फरवरी में जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन हुआ।
  • सेमिनार का विषय था ‘इतिहास को साहित्य के नज़रिये से कैसा देखा जा सकता है’
  • जिसपर व्याख्यान के लिए JNU की प्रोफेसर निवेदिता मेनन को आमंत्रित किया गया था।
  • बताया जा रहा है कि इस सेमिनार में निवेदिता ने कुछ विवादास्पद बयान दिये।
  • जिसका ABVP का समर्थन करने वाले छात्रों ने ज़ोरदार विरोध किया।

गिरा प्रोफेसर पर गाज:

  • प्रोफेसर राजश्री राणावत को आयोजित सेमिनार का खामियाजा भुगतना पड़ा।
  • जोरदार विरोध के बाद जेएनवीयू के कुलपति प्रोफेसर डॉ आरपी सिंह ने तत्काल बर्खास्त कर दिया।
  • कुलपति ने कहा कि राजश्री को और टर्मिनेट करने का प्रोसेस शुरू कर दिया है।
  • ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आयोजन का गाज सिर्फ प्रोफसर राणावत पर क्यों गिर रही है?

प्रोफेसर को मिल रही धमकी:

  • इस मामले के बाद से प्रोफेसर को धमकी मिल रही है।
  • वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने राणावत से पूरी तरह से पल्ला झाड़ लिया है।
  • साथ ही बर्खास्तगी के बाद से महिला प्रफेसर घबराई हुई हैं।
  • प्रोफेसर राजश्री राणावत जोधपुर में अकेली रहती है।
  • सरकार के इस कदम के बाद कहा जा रहा है कि महिला प्रोफेसर घबराई हुई है।
  • हालांकि प्रोफेसर ने मीडिया में अब तक कोई बयान नहीं दिया है।

 

एबीवीपी ने दिया बयान:

  • जोधपुर के जेएनवीयू में छात्रसंघ अध्यक्ष कुनालसिंह भाटी (एबीपीवी) ने दिया बयान।
  • मेनन ने कहा देश के विरोध जहाँ भी नारे लगेंगे वहां ABVP सामने खड़ा होगा।
  • गौरतलब है कि निवेदिता मेनन ने व्याख्यान में क्या कहा, पता नहीं।
  • इसके बावजूद मेनन के खिलाफ जोधपुर के एक थाने में FIR दर्ज हो गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें