पिछले दिनों सेना में दिए जाने वाले खान पान और सहायक प्रणाली पर कई जवानों ने सवाल उठाये थे. सहायक प्रणाली पर सवाल करने वाला एक जवान गुरूवार को मृत पाया गया. घटना महाराष्ट्र के देवलाली कैंट की बंजर बैरक की है.

रॉय मैथ्यू का शव छत से लटका मिला

  • सेना में बतौर गनर तैनात रॉय मैथ्यू का शव एक कमरे के पंखे से लटका बरामद हुआ.
  • डॉक्टरों के अनुसार मृत्यु तीन दिन पूर्व हो चुकी थी.
  • शव खराब होने वाली स्थिति में प्राप्त हुआ है.
  • रॉय मैथ्यू सेना में बीते 13 साल से कार्यरत थे.
  • पिछले दिनों जारी एक वीडियो में वो अधिकारियों के कुत्ते घुमाते
  • साथ स्कूली बच्चों को लाते ले जाते नजर आ रहे थे.

25 फरवरी से लापता जवान

  • मैथ्यू अपनी आर्टिलरी यूनिट से एक हफ्ते से लापता थे.
  • पोस्ट किये गए वीडियो पर उनके खिलाफ जांच चल रही थी.
  • क्या इस जांच से वो कुछ असहज महसूस कर रहे थे?
  • फिलहाल बिना जांच के किसी निष्कर्ष पर पहुंचना बेहद कठिन है.
  • सेना में बढ़ते इस तरह के मामले सेना के अनुशासन और उसकी छवि खराब कर सकती है.
  • एक तरफ तेज़ बहादुर पर बीएसफ अधिकारी शिकंजा कस रहे हैं.
  • दूसरी ओर सेना में व्याप्त सहायक प्रणाली का विरोध करने वाले इस जवान की म्रत्यु.
  • जांच अब किस दिशा में जायेगी और क्या निष्कर्ष निकलेगा ये तो आने वाला वक़्त बतायेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें