नोटबंदी को हुए करीब चार महीनें हो चुके हैं लेकिन आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की रडार पर अब भी मोदी सरकार है। नोटबंदी व डिजिटल इंडिया के तहत एटीएम के उपयोग को लेकर न सिर्फ मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है बल्कि ATM का फुलफार्म भी बताया है।
नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार साधा निशाना:
- आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निशाने पर फिर आई मोदी सरकार।
- लालू यादव ने ट्वीटर पर नोटबंदी को लेकर किया हमला।
- लालू ने पीएम मोदी पर निशाना साधत हुए कहा ‘पहले नोटबंदी की लठैती’।
- आगे कहा कि इनकी ‘फिर कैशलेस की बकैती’।
- उन्होंने लिखा कि उसके बाद ‘अब डिजीटल डकैती’।
- साथ ही लालू प्रसाद यादव ने ATM का फुलफार्म भी बताया।
- कहा कि ‘ATM = All Time Munafa फ़ॉर मोदी & पूँजीपति गैंग’ है।
क्या है मामला:
- पिछले सप्ताह एटीएम से पैले निकालने को लेकर एक खबर आई थी।
- जिसमें सरकार ने एटीएम से पैले निकालने को लेकर नये नियम का ऐलान किया।
- इस नियम के अनुसार चार बार पैसे निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
- लेकिन इसके बाद पांचवें (हर जमा-निकासी) पर 150 रुपये सर्विस चार्ज लगेगा।
- इसी मुद्दे को लेकर अब लालू यादव ने पीएम मोदी को घेरते हुए डिजीटल डकैत कहा है।
पहले नोटबन्दी की लठैती
फिर कैशलेस की बकैती
अब डिजीटल ड़कैतीATM = All Time Munafa फ़ॉर मोदी & पूँजीपति गैंग
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 3, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें