उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के छह चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं, जिसके तहत सभी दल सातवें चरण के चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं। जिसके साथ ही केन्द्रीय मंत्रिमंडल के करीब एक दर्जन मंत्री भी काशी में मौजूद हैं। इस दौरान रविवार 5 मार्च को केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने वाराणसी पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत की।
रोड शो नहीं, दर्शन करने आये थे पीएम मोदी:
- यूपी विधानसभा चुनाव के छह चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं।
- जिसके तहत सभी दल अब अंतिम चरण के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं।
- सातवें चरण के लिए प्रधानमंत्री मोदी अपने 11 मंत्रियों के साथ बनारस के दौरे पर हैं।
- जहाँ केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से बातचीत की।
- रोड शो के सवाल पर पीयूष गोयल ने कहा कि, कल रोड शो था ही नहीं।
- इसी में ऊर्जा मंत्री ने आगे जोड़ा कि, पीएम काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर के दर्शन के लिए आये थे।
- साथ ही ऊर्जा मंत्री ने कहा कि, रास्ते में जनसैलाब उनसे जुड़ गया।
कल के उत्साह को देखकर आज का रोड शो निर्धारित हुआ:
- ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने आगे बिना अनुमति रोड शो करने के सवाल का जवाब दिया।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, अनुमति कल भी थी, दर्शन के लिए पूरे रोड की अनुमति थी।
- उन्होंने आगे कहा कि, कल के उत्साह को देखते हुए आज रोड शो निर्धारित किया कर दिया गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें