आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च में रविवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार में औषधि विज्ञान द्वारा सुरक्षित इलाज के आधुनिक प्रचलन (रीसेंट ट्रेंड्स, फॉर सेफ मेडिकेशन फार्मास्यूटिकल रिसर्चेज) पर आधारित इस सेमिनार में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा सम्बंधित विषयों पर प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया।
छात्रों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए किया प्रोत्साहित
- मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व निदेशक सी.एस.आई.आर, सी.डी. आर.आई पदम श्री डॉ. नित्या आनंद, सम्मानीय अतिथि के तौर पर व पूर्व प्रिसिपल आई.आई.एस.आर के डॉ. राजपाल सिंह पर मौजूद रहे।
- विशिष्ट अतिथि के तौर पर कॉलेज के चेयरमैन के.जी सिंह, प्रबन्ध निदेशक-सशक्त सिंह व प्रो. दुर्गेशमणि त्रिपाठी (प्रिंसिपल-आर्यकुल कॉलेज) भी उपस्थित रहे।
- सेमिनार की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्जवलित करके की गई।
- पदम् श्री नित्या आनंद ने औषधि विज्ञान के संबंध और फाइनल प्रोडक्ट को उपयोग करने की जानकारी दी और छात्रों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
फार्मेसी छात्रों के प्रश्नों के दिए उत्तर
- इस एक-दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में सभी वरिष्ठ वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर अपने वक्तव्य रखे।
- डॉ. अनुराग त्रिपाठी ने न केवल ड्रग डोजेज पर छात्रों को जानकारी दी बल्कि डायबिटीज एवं पेन मैनेजमेंट की भी तमाम बारीकियां बताई व ओरल कैंसर के बारे में भी तमाम जानकारियां दी।
- प्रमुख वक्ताओं में डॉ.ए.के रावत हेड ऑफ डिपार्टमेंट, एन.बी.आर.आई, डॉ. विश्वजीत मैटी- वैज्ञानिक सी.डी.आर.आई, डॉ. अनुराग त्रिपाठी (केजीएमयू), श्री फरात अली, डॉ. परमेश दिवेदी , डॉ. पी.के त्रिपाठी, डायरेक्टर शांतनु बनर्जी प्रिंसिपल (एस.आर.एल.टी) डॉ. राजीव जौहरीने फार्मेसी छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दे कर अनुभवों को साझा किया।
छात्रों को दिए गए पुरस्कार
- विभिन्न कॉलेज के छात्रों ने ओरल प्रेजेंटेशन और पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से सुरक्षित इलाज के बारे में बताया जिसमे ओरल प्रेजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार कमलेन्द्र कुमार आर्यकुल कालेज द्वितीय पुरस्कार एहराज मौहम्मद (आई.टी.एम), तृतीय पुरस्कार जागृति वर्मा (एम.जी.आई.पी) और अंजलि यादव ने जीता।
- वहीं पोस्टर प्रेजेंटेशन में ने चन्दन सिंह (एम.सी सकसेन ) बाजी मारी।
- दूसरे स्थान पर हेमंत मौर्या और तीसरे स्थान पर मन्दाकिनी (एस.आर.एल.टी) रहे।
- प्रीति गौतम (हिन्द कॉलेज) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
छात्रों को आगे बढ़ने के बताये सूत्र
- प्रो. दुर्गेशमणि त्रिपाठी ने सभी छात्रों को आगे बढ़ने के सूत्र बताये।
- फार्मेसी छात्रों के विकास के सम्बन्ध में एक्सेलेंट कम्यूनिकेशन स्किल्स, सकारात्मक दृष्टिकोण और लचीलापन की कला सीखने को बहुत जरूरी बताया।
- आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च के सभी फार्मेसी के छात्रों के अलावा शहर के विभिन्न फार्मेसी कॉलेज से फार्मेसी के छात्रों ने इस सेमिनार में हिस्सा लिया और ज्ञान अर्जन किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें