सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कई बड़े नेता अभिनेता के बीच में ट्वीटर वार तो अक्‍सर देखने को मिलती है। ऐसा ही एक नजारा हाल ही में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर एक व्‍हाट्सएप चुटकुला शेयर करने के बाद देखने को मिला। जिसपर अभिनेता अनुपम खेर ने जवाब देते हुए तंज कसा, उसके बाद कुछ यूजर्स ने चुटकुले के कई वर्जन बनाए तो कई यूजर्स ने इसपर निशाना साधा।

कांग्रेस नेता ने ली पीएम मोदी पर चुटकी:

  • दरअसर सोशल साइटस् का यह मामला 5 मार्च का है।
  • कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीटर पर एक ह्वाट्सएप जोक शेयर किया।
  • जिसमें शशि थरूर ने पीएम मोदी पर चुटकी ली।
  • उन्होंने लिखा ‘व्‍हाट्सएप से: छोटी बच्‍ची ने पापा से पूछा, ‘क्‍या सभी परीकथाएं ‘एक समय की बात है’ से शुरू होती हैं?’
  • आगे लिखा कि ‘पापा: नहीं, इन दिनों वे ‘मितरों’ से शुरू होती हैं।’
  • गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी पर ली गई इस चुटकी को कई लोगों ने नोटिस किया।

अनुपम खेर ने इस चुटकी के जरिए किया पलटवार:

  • शशि थरूर द्वारा पीएम मोदी पर ली गई चुटकी पर अनुपम खेर ने किया पलटवार।
  • अभिनेता अनुपम खेर ने ह्वाटस्एप के चुटकुले में परिवर्तन कर लिखा कि-
  • व्‍हाट्सएप से- छोटी बच्‍ची ने पापा से पूछा, ‘एक समय की बात है’ का सबसे अच्‍छा उदाहरण क्‍या है? पापा- ‘कांग्रेस’ पार्टी!!!’

पीएम मोदी से शुरु हुआ जोक सुनंदा पुष्कर तक पहुंचा :

  • शशि थरूर द्वारा शुरु हुआ चुटकुला पत्नी सुनंदा पुष्कर तक जा पहुंचा।
  • वहीं कुछ यूजर्स ने शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर को लेकर वार किया।
  • एक यूजर ने लिखा कि सुनंदा पुष्कर के लिए परी कथा बहुत बुरी थी।
  • आगे लिखा कि सुनंदा की मौत की कहानी श… से शुरु हुई।
  • तर्क वाचस्पति नाम की यूजर ने लिखा ‘बूढ़े आदमी शशि के लिए, सभी परियों की कहानी “मेहर” शब्द से शुरू होती है।’
  • एक यूजर ने लिखा कि- शशि थरुर और छोटी लड़की पूछती है।
  • “इतनी भयानक कहानी कहां है, जहां एक राजकुमार अपनी पत्नी को ‘हनी’ कहता है और पाक गर्लफ्रैंड को खुश करने के लिए उसे मौत दे रहा है?

चल पड़ा इस चुटकुले का दौर:

  • शशि थरूर के ह्वाट्सएप जोक का अमुपम के जवाब के बाद शुरु हुआ अपने वर्जन का दौर।
  • कई यूजर्स ने के जोक के बाद अपने-अपने अंदाज में जवाब दिये।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें