राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में एक संदिग्ध आतंकी होने की गुप्त सूचना मिलने पर यूपी एसटीएफ की टीम ने इस आतंकी को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र में घेराबंदी करके एक ऑपरेशन शुरू कर दिया था.
ठाकुरगंज मुठभेड़ ख़त्म:
आतंकी सैफुल्लाह की उम्र 22 से 23 साल की थी, उसके पास चाकू पिस्टल और एक बैग मिला।।
संभावना है कि इस बैग में विस्फोटक है। बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक टीम की क्लियरेन्स के बाद बाकी की जानकारी विस्तार से शाम को 5 बजे की प्रेस कॉन्फेंस में दी जायेगी। ठाकुरगंज मुठभेड़ ख़त्म, एक आतंकी मारा गया : UP ATS IG असीम अरुण
ऑपरेशन ख़त्म,आतंकी सैफ़ुल्लाह को ATS ने अपनी जवाबी करवाई में मार गिराया : UP ATS IG असीम अरुण #LucknowTerrorOp pic.twitter.com/9FFHoLwic1
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 7, 2017
लेटेस्ट अपडेट:
- लम्बे समय से चल रहा ऑपरेशन अभी भी जारी है.
- ATS और यूपी पुलिस अभी भी मौके पर मौजूद और अभी भी इस ऑपरेशन के ख़त्म होने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
- अभी गोलियों की तड़ातड़ आवाजें आ रही है और धुँवाधार फायरिंग हो रही है.
- किसी भी वक्त ऑपरेशन ख़त्म हो सकता है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.
- सैफुल नामक बताये जा रहे को जिन्दा पकड़ने की कोशिश में ATS रही.
- अभी-अभी गोलीबारी तेज हो गई है.
8 घंटे से चल रहा है ऑपरेशन:
- पुलिस सूत्रों के अनुसार , एक से अधिक आतंकी होने की खबर थी.
- एटीएस के इस ऑपरेशन को डीजीपी जावीद अहमद ऑपरेट कर रहे हैं।
- उनके अलावा आईजी एटीएस असीम अरुण भी ऑपरेशन की मॉनिटरिंग में लगे हुए हैं।
- इस ऑपरेशन में भारी संख्या में एटीएस के कमांडो की टीम लगी है .
- बताया जा रहा है आतंकी से मुठभेड़ के दौरान जब टीम ने फायरिंग की तो उसने भी गोलियां दागना शुरू कर दिया।
- ऑपरेशन में गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा।
- आतंकी ने आत्मसमर्पण करने से मना कर दिया था।
- वहीं कानपुर से भी एक आतंकी के गिरफ्तार होने की पुष्टि एडीजी एओ ने की है।
- इस संबंध में एडीजी कानून एवं व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन चालू किया गया।
- इस संदिग्ध को गिरफ्तार करना ही हमारा मोटिव है।
- मकान में चिली बम के बाद आंसू गैस के गोले भी दागे जा रहे थे.
- कुछ हथियार होने की जानकारी मिली है लेकिन अधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.
- ऑपरेशन में दो दर्जन से ज़्यादा एटीएस के कमांडो जुटे हैं।
- ATS के आईजी समेत भारी पुलिस बल मौके पर मोर्चा संभाले हुए है।
- एसएसपी मंजिल सैनी भी मौके पर मौजूद हैं.
यह है पूरा मामला
- एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, ठाकुरगंज के हाजी कॉलोनी में स्थित एक मकान में संदिग्ध आतंकी के छिपे होने की सूचना एटीएस को मिली थी।
- इस आतंकी का नाम सैफुल बताया जा रहा है।
#लखनऊ : घटनास्थल पर बुलाई गयी एम्बुलेंस! pic.twitter.com/vTctuysIVn
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 7, 2017
- सूत्रों के अनुसार संदिग्ध आतंकी आईएसआईएस का बताया जा रहा है।
- खुद को पुलिस के शिकंजे में घिरता देख इसने खुद को कमरे में बंद कर लिया।
- ऑपरेशन टीम ने जब इसे पकड़ने के लिए फायरिंग की तो संदिग्ध ने भी जबाव में ऑपरेशन टीम पर भी फायरिंग की।
- इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे।
- इस संदिग्ध आतंकी के तार मध्यप्रदेश ब्लास्ट से जुड़ा होना बताया जा है।
- सूचना यह भी आ रही है कि घर के अंदर तीन आतंकी छिपे हैं।
- फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
- पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है।
- हाजी मस्जिद के आसपास के इलाके को खाली करवा लिया गया है।
- फिलहाल चुनावी माहौल में यह आतंकी यहां कितने समय से छिपा था इसकी भी जांच की जा रही है।
ऐसे चला ऑपरेशन
- शाम 4:15 बजे– ठाकुरगंज इलाके में हाजी कॉलोनी के एक घर में छिपे आतंकी को 20 स्पेशल कमांडो ने घर घेर लिया।
- शाम:35 बजे– ऑपरेशन के दौरान आम लोगों को घर से निकलने को मना किया गया।
- शाम:50 बजे– पुलिस आतंकी को सरेंडर करने के लिए मजबूर करने की कोशिश करती रही।
- शाम:55 बजे- एटीएस ने टियर गैस का इस्तेमाल भी किया। लेकिन आतंकी सरेंडर को राजी नहीं हुआ।
- संदिग्ध सैफुल नाम के आतंकी को बताया गया वह ISIS से जुड़ा है, ऐसा बताया जा रहा है.
- बताया जा रहा है कि आतंकी ने एटीएस के कमांडोज से कहा कि वह जान दे देगा लेकिन सरेंडर नहीं करेगा।
- करीब दो घंटे के एनकाउंटर के बाद दूसरी बार आतंकी के कमरे के अंदर आंसू गैस के गोले दागे गए, फायरिंग फिर तेज हुई।–
- पड़ोसियों ने बताया वह खुद को स्टूडेंट बताकर मकान किराए पर लिया था।
- इलाके में लाइट कम होने के कारण जनरेटर गैस कटर भी मंगवाया गया ताकि दीवार तोड़ी जा सके।
- एनएसजी को अलर्ट किया गया है, उसके पास इस तरह के ऑपरेशन के लिए तमाम एक्सपर्टाइज होती है।
- ऑपरेशन टीमें आतंकी को हर हाल में जिंदा पकड़ना चाहते थे आईजी एटीएस ने बयान दिया।
- टीम ने गैस कटर से छत का जाल काटा।
- सूत्रों के मुताबिक होल से देखा गया कि आतंकी की लाश कमरे में पड़ी है।