प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते दिनों उनका चुनावी क्षेत्र मानी जाने वाली वाराणसी में रैली की थी. जिसके बाद अब वे मंगलवार से ही अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. बता दें कि इस दौरे के दौरान वे कई तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने वाले हैं. जिसमे नर्मदा नदी पर बने केबल पुल का उदघाटन मुख्य होगा. इसके साथ ही आज के कार्यक्रम के अनुसार वे गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे.
मंदिर ट्रस्ट की बैठक में लेंगे भाग :
- पीएम मोदी उत्तरप्रदेश के बाद अब गुजरात के अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं.
- बता दें कि इस दौरे के दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
- आपको बता दें कि इस साल के अंत में गुजरात में भी चुनाव हो सकते हैं.
- जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी व खुद पीएम मोदी इन चुनावों में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.
- जिसके चलते वे मंगलवार से अपने गुजरात के दौरे पर हैं.
- आपको बता दें कि आज के कार्यक्रम के अनुसार वे गुजरात के प्रसिद्ध मंदिर सोमनाथ के दर्शन करेंगे.
- इस दौरान वे नर्मदा नदी पर बने चार लेन वाले केबल पुल का भी उद्घाटन करेंगे.
- यही नहीं आज वे मंदिर के दर्शन करने के बाद मंदिर ट्रस्ट द्वारा की जाने वाली बैठक में भी भाग लेंगे.
- बता दें कि इस बैठक में मंदिर से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.
- उनके अलावा इस बैठक में बीजेपी प्रमुख अमित शाह भी भाग लेंगे.
- इसके बाद पीएम मोदी नेशनल कन्वेंशन ऑफ़ वीमेन सरपंच कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें