एशिया की सबसे अमीर मानी जाने वाली महाराष्ट्र की महानगरपालिका यानि बीएमसी के बीते दिनों महापौर पद के लिए चुनाव हुए थे. इस चुआन्वों के नतीजे गत 23 फरवरी को घोषित कर दिए गए थे. हालाँकि किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत हांसिल नहीं हुई थी. फिर भी शिवसेना द्वारा इस पद के लिए अपने कार्यकर्ता का नाम घोषित किया गया था. जिसके बाद बीजेपी द्वारा शिवसेना को सहयोग दिया गया है, परंतु पारदर्शिता की शर्त पर…जिसके बाद अब शिवसेना के विश्वनाथ महाडेश्वर को बीएमसी का नया महापौर घोषित कर दिया है.
औपचारिकता अभी है बाकी :
- बीएमसी के महापौर पद के लिए बीते दिनों मतदान कराया गया था.
- इस मतदान में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल पायी थी.
- परंतु फिर भी शिवसेना द्वारा इस पद के लिए अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया गया था.
- जिसपर बीजेपी द्वारा सहयोग का इशारा किया गया था,
- परंतु यह सहयोग केवल पारदर्शिता की शर्त पर दिया जा रहा है.
- जिसके बाद अब शिवसेना के विश्वनाथ महाडेश्वर को मुंबई का महापौर घोषित कर दिया गया है.
- हालाँकि अभी इस पद के लिए औपचारिकता होनी अभी बाकी है.
विभिन्न सीटों पर पार्षदों की संख्या :
- आपको बता दें कि बीएमसी की महानगरपालिका में कुल 227 पार्षद हैं.
- जिसके तहत शिवसेना के 84 व निर्दलीय-4 कुल मिलाकर 88 पार्षद.
- वहीँ बीजेपी के 82 पार्षदों के साथ 2 निर्दलीय पार्षद कुल मिलाकर 84 पार्षद.
- कांग्रेस के इस गिनती में कुल 31 पार्षद हैं.
- इसके अलावा एनसीपी के 9 पार्षद, एमएनएस के 7 पार्षद व समाजवादी पार्टी के 6 पार्षद शामिल हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें