[nextpage title=”todays chanakya” ]

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न होने के साथ ही जीत-हार को लेकर दावे और तेज हो गए. 9 मार्च को आलापुर की एक सीट पर मतदान होने के कारण चुनाव आयोग ने सभी एग्जिट पोल पर शाम 5:30 बजे तक पाबन्दी लगा दी गई थी. आज आलापुर में मतदान संपन्न हो गया.

uttarpradesh.org लेकर आया है अब तक का सबसे सटीक और करीबी चुनावी विश्लेषण करने के लिए जाने जाने वाले ‘टुडेज चाणक्य’ का ओपिनियन पोल.

अगले पेज पर देखिये ‘कौन है यूपी का असली सिकंदर’

[/nextpage]

[nextpage title=”todays chanakya” ]

‘टुडेज चाणक्य’ अपने सटीक चुनावी विश्लेषण के लिए जाने जाते हैं. अपने सटीक विश्लेषण के माध्यम से आज टुडेज चाणक्य बता रहे हैं कि यूपी की सियासत का असली सिकंदर साबित होता कौन दिखाई दे रहा है.

उत्तर प्रदेश:

  • भाजपा: 42% (± 3%) वोट के साथ 285 ± 18 सीट
  • सपा-कांग्रेस गठबंधन: 33% ± 3% वोट के साथ 88± 15 सीट
  • बसपा: 20% ± 3% के साथ 27 ± 12 सीट
  • अन्य: 5% ± 3% के साथ 3 ± 2 सीट

61% लोग सरकार बदलना चाहते हैं:

सर्वे के अनुसार , 61% लोग सरकार बदलना चाहते हैं, वहीँ 34 % लोग नहीं चाहते हैं कि सरकार बदले. 33 % लोगों ने अखिलेश के काम को औसत बताया है. 27 % लोगों ने अखिलेश के काम को ख़राब बताया है. 29% लोगों ने अखिलेश के काम को अच्छा बताया वहीँ 11 % कुछ भी कह पाने में असमर्थ हैं.

वहीँ पार्टी और प्रत्याशी के नाम पर 49% वोटिंग होने की संभावना व्यक्त की गई है. वहीँ 40% लोगों ने विकास के नाम पर वोट दिया है, ऐसा विश्लेषण टुडेज चाणक्य का है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें