आज दिल्ली में भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री की डिग्री सार्वजनिक करने के बाद आम आदमी पार्टी के एक दावे से डिग्री पर सियासत और तेज हो गयी है। आम आदमी पार्टी ने आनन फानन में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई। अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मोदी ने कठिन परिस्थितियों में अपनी पढ़ाई पूरी की और उनके द्वारा उठाया गया सवाल ना सिर्फ मोदी की बल्कि पूरे देश की बदनामी की है। अमित शाह काफी आक्रामक दिखे उन्होंने कहा कि सार्वजानिक जीवन में अगर निचले स्तर की राजनीति करने का कोई उदाहरण है तो वो अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी है।
अरुण जेटली ने क्या कहा:
- एक कठिन परिस्थतिति से गुजर रहे परिवार में से आकर उस जमाने में दिल्ली आकर परीक्षा देना और पास करना आम आदमी के लिए एक मिसाल है
- बिना किसी जांच और जानकारी के कोई भी मुद्दा उठकर कीचड़ उछलना आम आदमी पार्टी की फितरत बन चुकी है
- और ऐसा वो पार्टी करती है जिसका खुद का मंत्री फ़र्ज़ी डिग्री पेश करने के लिए जेल जा चुका है।
देखिये क्या कहा आम आदमी पार्टी ने इसके जवाब में:
वीडियो साभार : सहारा समय
आशुतोष ने कहा कि डिग्री पूरी तरह से फ़र्ज़ी है और नाम बदले गए हैं, उन्होंने अब एफिडेविट की मांग की है। तेज़ सियासत से एक बात जरूर हुई है कि देश का ध्यान अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले से हट जरूर गया है।
आप पार्टी का नाम यदि अराजक पार्टी कर दिया जाये तो उचित रहेगा ।देश की जनता के ध्यान को अपने और कोंग्रेस के घोटालों से हटाने के लिए ये कितने गिर जाएं कोई कल्पना भी नहीं कर सकता ।एक से बढ कर एक ड्रामा बाज़ है इस मण्डली में ।
Aaptards chutya