रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली पीवी सिंधु विज्ञापन के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया है। इस मामले में पीवी सिंधु केवल भारतीय कप्तान विराट कोहली के पीछे है।

पदक जीतने के बाद बढ़ी सिंधु की ब्रांड वैल्यू-

  • रियो में पदक जीतने के बाद पीवी सिंधु की वैल्यू 15 से 20 लाख रुपये बढ़कर 1 करोड़ है।
  • पीवी सिंधु की ब्रांड वैल्यू धोनी, सानिया मिर्जा और साइना नेहवाल से भी अधिक है।
  • सिंधु की एंडोर्समेंट फीस 1 से 1.2 करोड़ रुपये प्रतिदिन है।
  • गौरतलब है कि विराट कोहली की एंडोर्समेंट फीस 2 करोड़ रुपये प्रतिदिन है।
  • मालूम हो कि हाल ही में सिंधु ने 3 साल के लिए एक करार किया है।
  • इस करार में उन्हें 50 करोड़ रुपये की गारंटी दी गई है।
  • बता दे कि पीवी सिंधु ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट है।
  • इन दिनों सिंधु लगातार जबरदस्त प्रदर्शन कर रहीं है।
  • ऐसे में उनकी ब्रांड वैल्यू में लगातार बढ़त हो रही है।
  • पिछले कुछ दिनों में सिंधु ने करीब 30 करोड़ से अधिक की डील साइन कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: महिला खिलाड़ियों के लिए खेल मंत्रालय ने किया विशेष समिति का गठन

यह भी पढ़ें: साइना, सिंधु और प्रणय ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में किया विजयी आगाज़

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें