भारत के इतिहास में हर दिन की बहुत महत्वता है.इतिहास के पन्नों को अगर पलटा जाए तो हर दिन कुछ विशेष घटा है जिसने अपना दर्जा इतिहास में अंकित कर दिया है. 10 मार्च का दिन भी इतिहास के पन्नों में किस तरह महत्वपूर्ण है इसके कुछ प्रमुख अंशों को हम दर्शा रहे हैं.
10 मार्च के इतिहास के प्रमुख अंश
- 1873 में महान क्रांतिकारी मौलाना शौकत अली का जन्म हुआ था.
- 1897 में साहित्यकार सावित्री भाई फुले का निधन हुआ था.
- 1922 में महात्मा गाँधी को अरेस्ट किया था.
- 1926 में एयर चीफ मार्शेल दिलबाघ सिंह का जन्म हुआ था.
- 1940 में बनवारीलाल पुरोहित राजनीतिक लीडर का जन्म हुआ था.
- 1945: अमेरिकी सेना ने जापान में बमबारी की, जिससे लाखों लोग घायल हुए.
- 1945 में माधवराव सिंधिया प्रिन्स ऑफ़ ग्वालियर और कांग्रेस राजनेता का जन्म हुआ था.
- 1959 में महान क्रांतिकारी मुकुंदराव रामाराव जयकर का निधन हुआ था.
- 1969 में पार्लियामेंट में सीआईएसएफ एक्ट पास हुआ था.
-
1959: तिब्बत की राजधानी ल्हासा में चीन की नीतियों के खिलाफ विद्रोह शुरू हुआ. हालांकि चीन एक दशक पहले अक्टूबर 1950 से ही तिब्बत को अपने कब्जे में लेना शुरू कर चुका था.
-
1969: मार्टिन लूथर किंग के हत्यारे हत्यारे जेम्स अर्ल रे को 99 साल की कैद की सजा सुनाई.
-
1973: एटलांटिक महासागर के इलाके में स्थित बरमूदा में आज के दिन ही ब्रितानी गवर्नर और उनके सहयोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- 1985 में भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड चैंपियनशिप में हरा दिया था.
- 1991 में आर्मी डेंटल कोर ने गोल्डन जुबली मनाई थी.
- 2000 में महान लेखक निर्मल वर्मा और गुरुचल सिंह को जनपथ अवार्ड मिला था.
- 2000 में नितीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दिया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें