ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने दिल्ली की छोटी बस्ती में जाकर वहां रहने वाले बच्चो से मुलाकात की. माइकल क्लार्क को देखकर बस्ती में रहने वाले बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आई.
भारत में है माइकल क्लार्क-
- इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.
- माइकल क्लार्क बतौर कमेंटेटर भारत आये है.
- इस दौरान उन्होंने भारत की छोटी बस्तियों में रहने वाले बच्चों से मुलाकात की.
- उन्होंने
- यह उन्होंने इन बच्चो के साथ वक़्त बिताया और उनसे बातचीत भी की.
- यहाँ उन्होंने बच्चो के साथ क्रिकेट भी खेला.
- गरीब बच्चों के अधिकार दिलाने वाली संस्था ‘चाइल्ड राइट्स एंड यू’ ने इस आयोजित किया.
- इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विराट की आक्रामकता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है.
- उन्होंने कहा, ‘वह जिस तरह से खेलना पसंद करते है, उसी तरह से उन्होंने सफलता हासिल की है.’
[ultimate_gallery id=”62855″]
बेंगलुरु में चलाया था ऑटो-
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु के दूसरे टेस्ट मैच से पहले माइकल क्लार्क ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो डाला था.
- इस वीडियो में वो ऑटोरिक्शा चलाते हुए नज़र आ रहे थे.
More from my time with these fantastic young boys and girls. Great to meet them. Thanks @cryindia for having me. @SpartanSportsAU pic.twitter.com/hBwld6NMcE
— Michael Clarke (@MClarke23) March 10, 2017
यह भी पढ़ें: वीडियो: जब विदेशी क्रिकेटर के हाथ लगा भारत का ऑटोरिक्शा, खूब हुई मस्ती!
यह भी पढ़ें: मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दी सच्चे क्रिकेटप्रेमी होने की परिभाषा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें