भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का पसंदीदा शिकार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि वो अश्विन के खिलाफ शॉट खेलना बंद नहीं करेंगे। दोनों टीमों के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में अश्विन पहली तीन बार में ही वार्नर को आउट कर चुके हैं।
‘अश्विन कर चुके है मुझे चार बार आउट’-
- ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा, ‘अश्विन मुझे नौ बार आउट कर चुके है।’
- उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए चिंता आसमान उछाल था, यह हमेशा चुनौतीपूर्ण चीज होती है।’
- वार्नर के अनुसार अश्विन की लय को तोड़ने के लिए स्विच हिट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इसके साथ ही उन्होंने माना कि इस शॉट में भारतीय विकेटों पर काफी जोखिम है।
- डेविड ने अश्विन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह शानदार गेंदबाज है।
- इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि उन्होंने छींटाकशी का जवाब देना बंद कर दिया।
- हाल में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने बैट के शेप की सीमाएं तय की है।
- इस बारे में डेविड वार्नर ने कहा कि इस बदलाव का कोई खास असर नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को मात देने के लिए पुरानी भारतीय टीम ही है बेस्ट!
यह भी पढ़ें: विराट कोहली अपने प्रदर्शन को नए स्तर पर ले जाते है: युवराज सिंह
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें