उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक सीएम और सपा के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा यूपी चुनावी रैली के लिये विशेष रूप से तैयार कराया गया करोड़ों का ‘हाइटेक रथ’ अब बेकार हो चला है. जिसके साथ ही प्रदेश की जनता के पैसे भी पूरी तरह से डूब चुके हैं. गौरतलब हो कि चुनावी रैली के लिए तैयार कराया गया 5 करोड़ रूपए की लागत का ये रथ 5 किमी चलने के बाद ख़राब हो गया था. जिसे बाद में ठीक कराया गया था.
[ultimate_gallery id=”63248″]
पांच करोड़ की लागत के ‘हाइटेक रथ’ की ख़ासियत-
- मर्सडीज बेंज द्वारा तैयार यह हाईटेक रथ 10 पहियों वाला है.
- जिसे अखिलेश यादव की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख्रते हुए बनाया गया था.
- बुलेटप्रूफ बॉडी, अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह रथ सीएम की जेड प्लस सुरक्षा के मानकों के अनुसार तैयार किया गया था.
- इस विकास रथ को अन्दर से 2 भागो में बाँट दिया गया है.
- बता दें कि रथ के पहले हिस्से में अखिलेश का छोटा कार्यालय तैयार किया गया था.
- जहां पांच-छह लोगों के साथ बैठक कर सकते हैं.
- यही नही रथ के दूसरे हिस्से में रसोई, शौचालय तथा बाथरूम इत्यादि तक की पूरी व्यवस्था है.
ये भी पढ़ें :एक क्लिक पर जानिये इस चुनाव में किस दल ने उतारे कितने प्रत्याशी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें