अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इस बार अपनी होली न्यूयॉर्क में देसी अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. उन्होंने एक चैट शो के दौरान जिमी फ़ॉलन के साथ जमकर होली खेली.

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर :

  • प्रियंका चोपड़ा ने अपनी होली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
  • उन्होंने उस तस्वीर के साथ ये भी लिखा कि परिवार और टीम के साथ होली. मेरे घर में सभी सफेद चीज़े अब रंगीन है.

https://www.instagram.com/p/BRmFcCsAvbB/?taken-by=priyankachopra

  • उन्होंने इस शो पर न ही सिर्फ टीवी होस्ट के साथ बल्कि टीम के सभी लोगों के साथ होली खेली.

https://www.instagram.com/p/BRmF6f9AiCl/?taken-by=priyankachopra

  • उनके साथ टॉक शो के पूरी टीम ने बहुत एन्जॉय किया.

https://www.instagram.com/p/BRmND9NgHNE/?taken-by=priyankachopra

  • प्रियंका ने इसके साथ ही कई और तस्वीरें भी शेयर की.

https://www.instagram.com/p/BRmNMtzAH5b/?taken-by=priyankachopra

  • अभिनेत्री ने इस त्यौहार को अपने दोस्तों और परिवार के साथ मनाया.

  • प्रियंका की जल्द ही हॉलीवुड फिल्म ‘बेवाच’ रिलीज़ होने वाली है.

  • इस फिल्म में प्रियंका हॉलीवुड के सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन और जॅक अफ्रॉन के साथ मुख्य भूमिका में है.
  • बात दे कि उनकी आने वाली हॉलीवुड फिल्म एक टीवी शो पर आधारित है.
  • उनकी यह फिल्म मई के अंत तक सिनेमाघरों में आएगी.

यह भी पढ़ें : तस्वीरें: टीवी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने कराया बोल्ड फोटोशूट!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें