[nextpage title=”video” ]
कांशीराम की 83वीं जयंती पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचने के बाद बसपा सुप्रीमो ने पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने ईवीएम मशीन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव दोबारा बैलेट पेपर व्यवस्था से कराने की मांग की। मायावती का संबोधन चल ही रहा था तभी कायर्वाहक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की यह खास बात सही साबित होती दिखी।
अलगे पेज पर देखिये वीडियो के साथ पूरी खबर:
[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]
अखिलेश के संबोधन की यह बात हुई सच साबित
- विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी चुनावी रैलियों में कार्यवाहक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब बसपा के खिलाफ भाषण देते थे।
#लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती के द्वारा की जा रही पदाधिकारियों की बैठक में सोते नजर आ रहे हैं पदाधिकारी! @BspUp2017 pic.twitter.com/srJTzS2BzN
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 15, 2017
- तो उन्हें अक्सर यह कहते देखा गया है कि मायावती का पता नहीं कौन भाषण लिखता है उनकी रैलियों में लोग लंबे भाषण की बजह से सोने लगते हैं।
- यह बात तब सही साबित हुई जब बसपा सुप्रीमों मायावती पार्टी कार्यालय में बैठक कर रहीं थीं तो पदाधिकारी और कार्यकर्ता सोते दिखे।
#लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती के द्वारा की जा रही पदाधिकारियों की बैठक में कुछ इस तरह नजर आ रहे हैं पदाधिकारी! @BspUp2017 pic.twitter.com/ahlIdOhdef
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 15, 2017
- बता दें कि मायावती ने बुधवार को पार्टी के पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक भी की।
- बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मुस्लिम और दलित क्षेत्रों में बीजेपी को वोट निकल रहा है।
- ये किसी के गले नहीं उतरेगा अगर ईमानदारी से देखें तो बीजेपी की ये जीत मीडिया के गले भी नहीं उतरेगी।
यूपी में बीजेपी की जीत बेईमानी की जीत- मायावती
- मायावती ने कहा पंजाब में बीजेपी अकाली दल का तालमेल ठीक नहीं था।
- इसलिए वहां EVM में गड़बड़ी नहीं की।
- मायावती ने ये भी कहा कि अगर बीजेपी मणिपुर गोवा और पंजाब में EVM में गड़बड़ी करती तो पकड़ी जाती इसलिए सबसे बड़े राज्य यूपी में गड़बड़ी की।
#लखनऊ : EVM धांधली को लेकर बसपा मनाएगी काला दिवस, हर महीने की 11 तारीख को होगा धरना प्रदर्शन- मायावती @BspUp2017 @BSP4India pic.twitter.com/IrEA5VX363
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 15, 2017
- उन्होंने कहा यूपी उत्तराखंड चुनाव ने बीजेपी ने वोटिंग मशीन में गड़बड़ी कर घोटाले वाली जीत हासिल की जो जनता के गले नहीं उतर रही है।
- मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव तक आरक्षण में छेड़छाड़ नहीं लेकिन उसके बाद आरएसएस के एजेंडे पर खत्म भी कर सकते हैं।
- उन्होंने कहा कि कांशीराम कहते थे सदियों से जातिवादी लोग कब्ज़ा किये बैठे हैं।
- मास्टर चाबी हाथ में लेना जरूरी है। जातिवादी लोग मौका पाते ही आरक्षण ख़त्म कर सकते हैं।
- मोदी और बीजेपी 2019 में फिर से केंद्र की सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं।
- मायावती यूपी में बीजेपी की जीत बेईमानी की जीत है।
- उन्होंने कहा कि भारी जीत के बाद भी मोदी के चेहरे पर वास्तविक मुस्कराहट नहीं है।
[/nextpage]