राजधानी लखनऊ में काकोरी क्षेत्र के बेलवा गांव में मिट्टी से लदे एक डंपर ने कक्षा 2 की मासूम बच्ची को कुचल दिया। आगरा एक्सप्रेस वे के काम में लगे डंपर से कुचल कर बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उन्होने डंपर में तोड़-फोड़ करते हुए 2 डंपरो को आग के हवाले कर दिया। एक डंपर जलकर राख हो गया जबकि दूसरे को पुलिस ने किसी तरह से जलने से बचाया।
बेलवा गांव में रहने वाली 9 वर्षीय मुस्कान गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती थी उसके पिता शमशाद ने बताया कि रोज की तरह ही वह सुबह अपने स्कूल जा रहीं थी। तभी सड़क पार करते समय मिट्टी से लदे डंपर ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया।
वहीं डंपर जलाने के प्रयास में करीब 10 ग्रामीण भी झुलस गये। सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस वहां पहुंची, और स्थती को काबू में किया। पुलिस ने ग्रामीणों को कारवाही का आश्वासन देकर किसी तरह शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और तहरीर के आधार पर पुलिस कार्यवाही कर रही है।