इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को डीआरएस मामले में स्टीव स्मिथ के साथ हुए टकराव का कोई मलाल नहीं है। अब विराट कोहली ने गुरुवार से शुरू होने जा रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट में ध्यान लगाने का निर्णय लिया है।
‘क्रिकेट पर ध्यान लगाने का समय’-
- कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस घटना के बारे में बहुत कुछ कहा-सुना जा चुका है।
- विराट ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अन्य सीरीज पर ध्यान लगाए।
- उन्होंने कहा, ‘बेंगलुरु में जो हुआ उसे वहीं रहने दो, हम रांची में है, हमें मैच में ध्यान लगाना चाहिए।’
- विराट कोहली ने कहा कि क्रिकेट की प्राथमिकता है कि हमें अब सीरीज पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
- इसके अलावा मामले को निपटाने के लिए विराट ने दोनों बोर्ड की प्रशंसा भी की।
दोनों टीम सीरीज में बराबरी पर-
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज में दोनों टीमें बराबरी पर है.
- सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी.
- जबकि बेंगलुरु टेस्ट को भारत ने अपने नाम किया था.
- अब सीरीज का तीसरा मैच रांची में खेला जाना है.
यह भी पढ़ें: इस उम्र में तेज गेंदबाजी कर सकता हूँ: आशीष नेहरा
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने आकर्षक सैलरी के साथ निकाली वैकेंसी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें