उत्तर प्रदेश में सत्ता खो चुकी समाजवादी पार्टी एक बार वापसी के लिए अभी से तैयारियों में जुट गई है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने नवनिर्वाचित विधायकों और संगठन के साथ मिलकर वापसी करने की तैयारी शुरू कर रहे है। इसी क्रम में उन्होंने गुरूवार को सपा कार्यालय में विधायकों के साथ बैठक की।
बैठक में अहम चर्चा
- गुरूवार को सपा कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों की साथ बैठक हुई।
- इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की।
- इस दौरान पार्टी और संगठन को दोबार खड़ा करने पर चर्चा हुई।
- साथ ही वर्तमान में विधानमंडल और विधान परिषद नेता विपक्ष के नाम को लेकर भी चर्चा हुई।
शिवपाल भी हुए बैठक में शामिल
- अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में पार्टी के सभी दिग्गज शामिल हुए।
- इसमें रामपुर से विधायक आजम खान सहित अन्य नेता भी शामिल हुए।
- इनका नाम विधायक दल के नेता विपक्ष के तौर पर सबसे आगे है।
- वहीं चुनाव से पहले चाचा-भतीजे में दरार होने के बाद भी शिवपाल यादव भी पहुंचे।
- दरअसल शिवपाल यादव यूपी चुनाव में जसवंत नगर सीट से विजयी हुए है।
- इनका नाम भी सपा में कई महत्वपूर्ण पदों के लिए चर्चा में है।
EVM को लेकर माहौल गर्म
- इस बैठक में EVM मशीन की खराबी के मुद्दें पर भी चर्चा हुई।
- बैठक के बाद राजेंद्र चोधरी ने ईवीएम को लेकर बयान दिया।
- उन्होंने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ के मुद्दे पर भी चर्चा हुए है।
- इस संबंध में भी उचित कदम जल्द उठाए जाएंगे।
- साथ उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में जीते विधायकों को बधाई दी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें